नवाजुद्दीन की पत्नी ने कंगना रनौत को जमकर सुनाई खरी-खोटी, जानिए क्या कहा…
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी की शादीशुदा लाइफ बहुत वक़्त से उलझी हुई है। सोशल मीडिया पर आलिया और नवाजुद्दीन ने एक-दूसरे पर जमकर इल्जाम भी लगाए थे। दोनों के मेटर में पिछले दिनों एक्ट्रेस कंगना रनौत ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को सपोर्ट भी किया था । वहीं अब एक्टर की वाइफ ने कंगना पर भड़ास निकाली है और उन्हें खरी-खरी भी सुना दी थी।
खबरों का कहना है कि ‘बिग बॉस ओटीटी सीजन 2′ में दिखाई दी आईं आलिया सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू में कंगना पर तंज कसते हुए बोला है कि, ‘मैं उस पर ध्यान नहीं देने वाली है। क्योंकि मेरी नजरों में उनकी कोई वैल्यू नहीं है। मैं उन्हें तवज्जो नहीं देती, क्योंकि उसकी बात में दम तो होता नहीं है। वो हर जगह हर किसी से पंगे लेती हुई दिखाई देती है। वो बस हर बात पर अपनी नाक घुसाती हैं।’
आलिया ने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा है कि, ‘कंगना के साथ साथ किसी और ने कुछ नहीं बोला, क्योंकि उन्हें अपनी मूवी ‘टीकू वेड्स शेरू‘ को सपोर्ट करना था। बेशक, वो प्रोड्यूसर हैं, उन्हें फिल्म बचाना है, तो वो आवाज उठाएगी, ले हीकिन वह हमेशा गलत चीजों पर आवाज उठाती हैं। ऐसे में मेरी नजर में उसकी कोई कीमत मेरी नहीं है।
खबरों का कहना है कि कंगना रनौत ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी को उस वक्त सपोर्ट भी किया था, जब आलिया ने बंगले के गेट के बाहर खड़े एक्टर का वीडियो साझा कर दिया था। इस वीडियो में नवाजुद्दीन गेट के बाहर खड़े होकर आलिया से बात करते हुए दिखाई दिए थे। वीडियो में दोनों के बीच काफी बहस सुनने को मिली थी। नवाजुद्दीन को सपोर्ट करते हुए कंगना ने इस बारें में बोला था, ‘जब नवाज जैसे बड़े स्टार को उनकी ही पत्नी ऐसे अपमानित कर रही है तो ये सब देखकर मुझे रोना आ रहा था।’