क्रेडिट कार्ड से करते हैं UPI, तो पहले जान लें इसकी अहम बातें…

 नई दिल्ली, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI)ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए कई तरह की वित्तीय सुविधाएं दी है। इन सुविधाओं का लाभ उठा कर अब हम बड़ी आसानी से पेमेंट कर सकते हैं। इन ही सुविधाओं में से एक है क्रेडिट कार्ड के जरिये यूपीआई पेमेंट करना है। फिलहाल ये सर्विस कुछ ही बैंक में मौजूद है। आइए जानते हैं कि ये इस सर्विस का क्या लाभ है और ये आपके बजट के किस तरह से हिला देता है।

 यूपीआई पेमेंट  की पहुंच में बढ़ोत्तरी

आज के समय में डिजिटल पेमेंट का दौर शुरू हो गया है। इस सुविधा के आने से हम कैश से संबंधित परेशानियों से कम हो गई है। एक साल पहले तक हम केवल अपने डेबिट कार्ड को ही यूपीआई से लिंक कर सकते हैं। लेकिन, अब हम अपने क्रेडिट कार्ड को भी यूनाइटेड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) से लिंक कर सकते हैं। भारत के केंद्रीय बैंक ने इसकी मंजूरी दे दी है।

31 मई, 2023 तक  बैंक ऑफ बड़ौदा ने ही ग्राहक को ये सर्विस दी है। जून महीने में एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडियन बैंक, केनरा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, यस बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने भी ग्राहकों को ये सुविधा दे दी है। अभी भी देश के कई बैंकों ने ये सुविधा शुरू नहीं की है। उम्मीद की जा रही है कि देश के बाकी बैंक भी जल्द ही ये सुविधा शुरू कर देंगे।

इस सुविधा के द्वारा ग्राहक अब यूपीआई से जुड़े रुपे क्रेडिट कार्ड के साथ कोई भी मर्चेंट आउटलेट्स पर भुगतान कर सकते हैं।

इस सर्विस का लाभ

  • इससे आप कहीं भी कितना भी पेमेंट कर सकते हैं। अभी बैंक ने इस पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है।
  • RuPay क्रेडिट कार्ड को यूपीआई से लिंक करने के बाद आप यूपीआई के हर ऐप्स पर इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है।
  • इस सुविधा के बाद ग्राहक को फिजिकल कार्ड और कैश ले जाने  की जरूरत नहीं है।
  • इस सर्विस के बाद लोग दैनिक खर्च और बड़ी खरीदारी के लिए यूपीआई से जुड़े क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आराम से कर सकते हैं।
  • ग्राहक को यूपीआई पेमेंट के बाद उनको रिफंड प्वाइंट और कैशबैक की सुविधा मिलती है। इससे अधिक बचत करने में सुविधा मिलती है।
  • जो लोग डेली फ्यूल भरवाते हैं वो यूपीआई-लिंक्ड क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आप कार्ड स्टेटमेंट से खर्च  का ब्यौरा रख सकते हैं।

यूपीआई पेमेंट पर लगने वाले प्रतिबंध

  • आप यूपीआई से प्रति दिन प्रति कार्ड 1 लाख रुपये तक का पेमेंट कर सकते हैं।
  • ग्राहक व्यक्ति-से-व्यक्ति, कार्ड-टू-कार्ड या कैश-आउट पर लेनदेन नहीं कर सकते हैं।  
  • इस पेमेंट के जरिये पैसे सिर्फ उपयोगकर्ता को ही भेज सकते हैं। किसी अन्य उपयोगकर्ता को पैसे भेजने की अनुमति नहीं है।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker