सीएम भूपेश बघेल ने अमित शाह पर बोला हमला, कांग्रेस ने गृह मंत्री से पूछे 17 सवाल

रायपुर, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दुर्ग दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसा है। सीएम ने कहा कि दुर्ग कांग्रेस का गढ़ है। अमित शाह सरोज दीदी के जन्मदिन के अवसर पर यहां आ रहे हैं। सरोज पांडेय का आज (22 जून) जन्मदिन है।

जब अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे, उस दौरान सरोज पांडेय कार्यकारिणी में राष्ट्रीय महामंत्री रही थीं। सीएम ने कहा कि दुर्ग हमेशा से कांग्रेस का रहा है। बीच में थोड़ी कमजोर जरूर हुई थी, लेकिन दुर्ग हमेशा का ही रहा है।

कांग्रेस ने अमित शाह से किए 17 सवाल

अमित शाह के इस दौरे पर कांग्रेस ने उनका तीखे सवालों के साथ स्वागत किया है। कांग्रेस ने 17 सवाल दागे हैं। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पूछा है कि मणिपुर के जलने पर केंद्र सरकार क्यों चुप्पी साधे है? चुनाव जीतने के लिए हेमंता विश्वशर्मा और राम माधव ने उग्रवादियों की मदद ली, उसकी जांच कब कराई जाएगी? पहलवान बेटियों के शोषण करने के आरोपित सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ क्यों कार्रवाई नहीं की गई है? आदिपुरुष फिल्म को केंद्र ने अब तक प्रतिबंधित क्यों नहीं किया है?

फिल्म बनाने वाले को अब तक अरेस्ट क्यों नहीं किया? चीन भारतीय भूमि पर अतिक्रमण कर रहा है और सराकर चुप बैठी है, क्यों? अदाणी की सेल कंपनी में लगे 20 हजार करोड़ रुपये किसके है, इस पर सरकार क्यों नहीं बता रही है? नौ साल में देश पर कर्ज का भार 150 लाख करोड़ कैसे बढ़ गया? छत्तीसगढ़ के बिजनेसमैन को कोल का आवंटन कब होगा? रेलगाड़ी की लेटलतीफी और रद, कब बंद होगा?

छत्तीसगढ़ के नान घोटाले और चिटफंड घोटाले की जांच ईडी कब करेगी? पनामा पेपर वाले अभिषेक सिंह पर भाजपा मौन क्यों है, कब इसकी जांच कराई जाएगी? राजभवन में लंबित आरक्षण संशोधन विधेयक पर कब होंगे हस्ताक्षर? नक्सल मोर्चे पर तैनात केंद्रीय बटालियन के खर्च का 11 हजार करोड़ रुपये केंद्र सरकार कब वापसी करेगी?

भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री क्यों नहीं कर रहे विरोध

आदिपुरुष मूवी को लेकर सीएम बघेल ने मनोज मुंतशिर पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मनोज मुंतशिर हनुमान जी के भगवान होने पर सवाल उठा रहे हैं। वो कहते हैं कि गैर भाजपा शासित मुख्यमंत्री विरोध कर रहे हैं, इसका मतलब वो खुद को भाजपा का बता रहे हैं। भगवान राम और हनुमान का इतना अपमान हो गया, लेकिन भाजपा के मुख्यमंत्री इसका विरोध नहीं कर रहे। इस फिल्म को अपने राज्यों में बैन क्यों नहीं करा रहे हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker