Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन भारत में जल्द होगा लॉन्च, जानिए खासियत

नई दिल्ली, Samsung ने अपनी पॉपुलर M-सीरीज के अपकमिंग स्मार्टफोन के इंडिया लॉन्च को टीज किया है। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर कंपनी ने Galaxy M34 5G के लॉन्च को कंफर्म करते हुए टीजर वीडियो शेयर किया है।

फिलहाल लॉन्च डेट को लेकर कुछ भी ऑफिशियल जानकारी नहीं है। सैमसंग इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर फोन का सपोर्ट पेज पहले ही लाइव हो चुका है। अमेजन पर टीज पोस्टर से इस अपकमिंग फोन के डिजाइन को लेकर कुछ जानकारी सामने आई है। यहां हम आपके साथ Samsung Galaxy M34 5G के इंडिया लॉन्च, संभावित स्पेसिफिकेशन्स और दूसरी जानकारी शेयर कर रहे हैं।

Samsung Galaxy M34 5G ये होंगी खूबियां

अपकमिंग Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में मिड रेंज सेग्मेंट में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने फोन के डिजाइन को ऑफिशियली टीज किया है। Amazon पर लाइव हुए माइक्रोसाइट से पता चलता है कि यह फोन भारत में दो कलर ऑप्शन ब्लू और ग्रीन ऑप्शन में लॉन्च किया जाएगा।

इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इस फोन के रियर पैनल में तीन सर्कूलर कैमरा कटआउट मिलेंगे, जिसमें कैमरा सेंसर होंगे। इसके साथ ही फोन में LED फ्लैश भी दिया जाएगा।

इसके साथ ही डिजाइन की बात करें तो इसमें कर्व्ड फ्रेम मिलेगा। इसके साथ ही फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में वॉल्यूम रॉकर भी दिया गया है। रिपोर्ट्स की माने तो सैमसंग का यह फोन Galaxy A34 5G का रिब्रांड वर्जन होगा। ऐसे में फोन की संभावित स्पेसिफिकेशन्स पहले से उपलब्ध हैं।

सैमसंग के अपकमिंग फोन को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 6.6-इंच का sAMOLED डिसप्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन Full HD+ और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन की डिसप्ले में सेल्फी कैमरा के लिए नॉच दिया जाएगा।

फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन में 48MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर दिया जाएगा, जिसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 5MP का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया जाएगा। सेल्फी कैमरा की बात करें 13MP का फ्रंट कैमरा दिया जाएगा।

Galaxy M34 5G स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 1080 SoC दिया जाएगा। संभव है कि सैमसंग का यह फोन 8GB तक की रैम और 128GB की स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगा। सैमसंग का यह फोन Android 13 पर आधारित One uI 5.1 पर रन करेगा। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में Wi-Fi 5, Bluetooth 5.3, USB 2.0 Type-C पोर्ट दिया जाएगा।

Samsung Galaxy M34 5G: क्या होगी कीमत?

Samsung के अपकमिंग Galaxy M34 5G स्मार्टफोन की कीमत तो लॉन्च के बाद ही सामने आएगी। फोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स पर गौर करें तो यह मिड रेंज सेग्मेंट का फोन है। ऐसे सैमसंग का यह फोन 25 हजार रुपये तक की शुरुआती कीमत में भारत में पेश किया जा सकता है। इससे पहले सैमसंग ने Galaxy M33 5G स्मार्टफोन को 6GB रैम के साथ 18,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker