धोनी और जडेजा के बीच विवाद पर CSK के CO का बड़ा खुलासा, कहा- लोगों के बर्ताव ने किया दुखी….

 नई दिल्ली, सीएसके के सीईओ कासी विश्वनाथन ने कहा है कि आईपीएल 2023 सीजन के दौरान स्टेडियम में मैच देखने आए लोग एमएस धोनी (MS Dhoni) को देखने के लिए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को आउट होने के लिए कहते हैं, जिससे खिलाड़ी को दुख पहुंचा है।

सीएसके का अहम हिस्सा जडेजा-

क्रिकइन्फो से बात करते हुए सीएसके के सीईओ विश्वनाथन ने धोनी और जडेजा के बीच अनबन की अफवाह की बात पर पूरी तरह से इंकार करते हुए कहा कि लोगों की बात से जडेजा को बुरा लगा है, जिससे वह दुखी हुए हैं। उन्होंने कहा कि जडेजा ने शानदार गेंदबाजी की। बल्लेबाजी में रुतुराज, कॉनवे, मोइन और रहाणे ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन जब भी जडेजा क्रीज पर जाते थे तो 5 से 10 गेंद बाकी होती थी।

लोगों ने जडेजा को दुखी किया-

ऐसे में उन्हें मालूम होता था कि अगले नंबर पर धोनी आएंगे और ऐसे में जडेजा को खुद कई बार दो से तीन गेंद खेलने को मिलती थी। ऐसे में वो जब भी आउट होकर वापस पवेलियन लौटते थे तो लोग चिल्ला कर धोनी का स्वागत करते थे, जिससे उन्हें दुख हुआ है। ऐसी स्थिति में किसी भी खिलाड़ी पर दबाव होगा, लेकिन जडेजा ने इस पर कभी कोई शिकायत नहीं की। हालांकि उन्होंने एक ट्वीट जरूर किया था।

टीम का माहौल सभी जानते हैं-

विश्वनाथन ने कहा कि यह सब खेल का हिस्सा है। ट्रॉफी जीतने के बाद लोगों ने वीडियो देखे और मान लिया कि मैं उनके गुस्से को शांत कर रहा हूं, लेकिन ऐसा नहीं था। मैं उनसे मैच के बारे में बात कर रहा था कि उन्होंने क्या पारी खेली है। 

टीम के माहौल में सभी जानते हैं और ड्रेसिंग रूम में क्या होता है बाहर किसी को इसकी जानकारी नहीं होती है। धोनी के लिए जडेजा के मन में हमेशा सम्मान था। फाइनल के बाद भी जडेजा ने कहा कि मैं यह पारी धोनी को समर्पित करता हूं। एमएस के लिए उनके मन में इस तरह का सम्मान है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker