MP के 30 जिलों में भारी बारिश-आंधी का अलर्ट, जानें IMD का पूर्वानुमान…
चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’का बुधवार से मध्य प्रदेश में भी असर दिखेगा। साथ ही प्रदेश में दो मौसम प्रणालियों के असर से रुक-रुककर बारिश का दौर जारी होगा। मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल सहित प्रदेश के 30 जिलों को बिपरजॉय तूफान प्रभावित करेगा। मौसम विभाग के मुताबिक आज राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के अनेक जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार और गुरुवार को सागर संभाग एवं आसपास भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा भोपाल, ग्वालियर, चंबल, रीवा, जबलपुर, शहडोल, इंदौर, उज्जैन संभाग के जिलों में भी तेज रफ्तार से हवाएं चलने के साथ ही गरज-चमक के साथ तेज बौछारें पड़ने की संभावना है।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार 20 जून को पश्चिमी मध्य प्रदेश के कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। अगले 24 घंटे में दो इंच से ज्यादा बारिश और हवा की रफ्तार 60Km रह सकती है। मौसम विभाग ने यह भी अनुमान जताया है कि एक हफ्ते के अंदर मॉनसून प्रदेश में दस्तक दे सकता है। वही 25 जून से फिर प्री-मानसून गतिविधियां सक्रिय होने से ग्वालियर में बारिश के आसार है। विभाग के मुताबिक, आज प्रदेश के भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, कटनी, पन्ना, दमोह, सागर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में भारी बारिश होने के आसार हैं। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर में भी मौसम बदला रहेगा। अगले दो-तीन दिन तक ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश होने का अलर्ट जताया है। जबकि भोपाल, उज्जैन, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम, सागर संभाग में भी तेज बारिश होगी। भोपाल में 21 से 24 जून तक तेज और हल्की बारिश हो सकती है।
हालांकि, बारिश के आसार के बाद भी मध्य प्रदेश में गर्मी अपर असर कम नहीं कर ही है। इससे पहले मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में पारा 40 के पार ही रहा, जबकि कई जिलों में पारा 38 पर टिका रहा। प्रदेश के खंडवा में दिन का तापमान 38.1 डिग्री पर रहा, जबकि खजुराहो में 38.2, छिंदवाड़ा 38.4, दमोह 39.0, सतना 39.1, सिवनी 39.2, मलांजखंड 40.5, उमरिया 40.5, रीवा 41.8, सीधी 42.6 और नरसिंहपुर में तापमान 43.0 पर रहा।