बंगाल में TMC उम्मीदवार की पीट-पीटकर हत्या, पार्टी ने कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप, पढ़ें पूरी खबर…

कोलकाता। बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के बाद भी हिंसा का दौर जारी है। इसी क्रम में चुनाव से पहले शनिवार को मालदा जिले के कालियाचक इलाके में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के एक उम्मीदवार की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक का नाम मुस्तफा शेख बताया गया है। वह सुजापुर ग्राम पंचायत के पूर्व प्रधान भी थे। इस बार भी उन्होंने नामांकन दाखिल किया था।

टीएमसी ने हत्या के लिए कांग्रेस को ठहराया जिम्मेदार

तृणमूल ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि कांग्रेस ने आरोपों को खारिज किया है। इसी के साथ आठ जून को पंचायत चुनाव की घोषणा के बाद से विभिन्न जिलों में हुई हिंसा में अब तक छह लोगों की जानें जा चुकी है।इससे पहले दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ में गुरुवार को हुई हिंसा में तीन राजनीतिक कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थी।

बदमाशों ने लाठी व रड से किया हमला

बताया जा रहा है कि ताजा घटना कालियाचक थाना अंतर्गत सुजापुर गांव में दोपहर करीब डेढ़ बजे घटी। आरोप है कि मुस्तफा शेख जब साइकिल से घर लौट रहे थे, तभी उनपर बदमाशों ने बांस, लाठी व रड से हमला किया। गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। उनकी हत्या की खबर सामने आते हुए तृणमूल समर्थकों ने मालदा में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 को अवरुद्ध कर जमकर प्रदर्शन किया। वहीं, स्थानीय तृणमूल विधायक व राज्य सरकार में मंत्री सबीना यास्मीन ने दावा किया कि इस हत्या के पीछे कांग्रेस है।

उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में कई उपद्रवियों को टिकट नहीं मिलने पर वे तृणमूल छोड़कर कांग्रेस में चले गए। उन्हीं लोगों ने मुस्तफा की हत्या की है। उन्होंने चुनाव आयोग से भी इसकी शिकायत की है। हालांकि कांग्रेस ने दावा किया कि इस घटना में उनकी पार्टी का कोई शामिल नहीं है।

बीरभूम से भारी मात्रा में हथियार के साथ एक गिरफ्तार

गौरतलब है कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर राज्य के विभिन्न इलाकों से हिंसा की लगातार खबरें आ रही है। इस बीच बीरभूम जिले के सिउड़ी बस स्टैंड से एसटीएफ ने भारी मात्रा में हथियार के साथ एक तस्कर रहीम शेख को गिरफ्तार किया है। उसके पास से तीन सेमी आटोमेटिक पिस्टल, एक पाइप गन, पांच मैगजीन और बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। इसके अलावा बीरभूम से पुलिस ने भारी संख्या में बम भी जब्त किया है।

विपक्षी पार्टियों के नेताओं की हो रही पिटाई

पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान भारी हिंसा के बाद अब नामांकन वापस लेने के लिए विपक्षी दलों के प्रत्याशियों को धमकियां और उनकी जमकर पिटाई भी हो रही है। नदिया जिले के चापड़ा, उत्तर 24 परगना के बारुईपुर, पश्चिम बद्र्धमान के सालानपुर समेत विभिन्न जगहों पर विपक्षी दलों के प्रत्याशियों की पिटाई की गई है और उनसे नामांकन वापस लेने को कहा गया है। पिटाई में घायल कई प्रत्याशी अस्पताल में भर्ती हैं। सभी मामलों में आरोप सत्ताधारी दल तृणमूल के नेताओं व कार्यकर्ताओं पर लगा है। हालांकि तृणमूल ने आरोपों को खारिज किया है।

आखिरी दो दिन तृणमूल की ओर से 74 हजार से ज्यादा नामांकन

पंचायत चुनाव के नामांकन के आखिरी दो दिन तृणमूल की ओर से 74 हजार से ज्यादा पर्चे जमा पड़े हैं। इसे लेकर विरोधी दलों ने सवाल उठाया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक तृणमूल की ओर से कुल 84,107 नामांकन हुए हैं। यह पंचायत की कुल सीटों की तुलना में 10,000 से भी ज्यादा हैं।

गौर करने वाली बात यह है कि नामांकन के पहले चार दिन तृणमूल की ओर से 9,000 से कुछ ही ज्यादा नामांकन पत्र जमा पड़े थे जबकि शेष दो दिन इनकी संख्या 84,000 को पार कर गई है। भाजपा विधायक व बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने इसपर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की है। दूसरी तरफ तृणमूल का कहना है कि निर्दलीय प्रत्याशियों की संख्या कम करने के लिए पार्टी की ओर से आखिरी समय में अपने प्रत्याशी उतारे गए हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker