सूडान की राजधानी खार्तूम में हवाई हमला, पांच बच्चों सहित 17 लोगों की गई जान

खार्तूम, सूडान की राजधानी खार्तूम के दक्षिणी हिस्से में शनिवार को हुए एक हवाई हमले में पांच बच्चों सहित 17 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सूडान की राजधानी के स्वास्थ्य विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा,

शुरुआती अनुमान के मुताबिक, यरमौक जिले में हुए एक हवाई हमले में पांच बच्चों सहित 17 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं।

अबतक कितने लोग हुए विस्थापित?

सूडान में लंबे समय से संकट बना हुआ है। जिसकी वजह से मानवीय स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। दरअसल, सूडानी सशस्त्र बलों और रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के बीच लगभग दो महीने से ज्यादा वक्त से सशस्त्र संघर्ष जारी है और कोई भी पक्ष निर्णायक भूमिका पर नहीं पहुंच पाया है।

सूडान में जारी इस संघर्ष की वजह से 20 लाख से ज्यादा लोग देश से विस्थापित हो चुके हैं और सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। शुक्रवार और शनिवार को सेना कई रिहायशी इलाकों में हवाई हमले करते हुए देखी गई।

रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को सेना ने शीर्ष जनरल यासिर अल-अत्ता का एक भाषण पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लोगों को आरएसएफ के कब्जे वाले घरों से दूर रहने की चेतावनी दी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker