2500 रुपये से कम कीमत वाली इस स्मार्टवॉच में मिलते है बेहतरीन फीचर्स….

नई दिल्ली, बीते कुछ सालों में स्मार्टवॉच का बाजार बहुत बड़ा हो गया है। इस रेस में आगे बढ़ते हुए कंपनियां भी नए नए विकल्प पेश कर रही है। आज हम ऐसे ही एक स्मार्टवॉच के बारे में बताने जा रहे हैं, जो 2500 रुपये से कम कीमत में मिलती है।

हम Pebble Cosmos Vogue बात कर रहे हैं, जिसे हाल ही में लॉन्च किया गया था। पेबल ने भारत में कॉसमॉस वोग स्मार्टवॉच के लॉन्च के साथ अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार किया है। यह स्मार्टवॉच जिंक अलॉय बेजेल बॉडी से बनी है, जिसमें डिटैचेबल स्ट्रैप हैं। ये डिटैचेबल स्टैप दो प्रकार की होती हैं, जो चुंबकीय सिलिकॉन स्टैप और मेटेल की स्टैप होती हैं।

Pebble Cosmos Vogue की कीमत

Pebble Cosmos Vogue स्मार्टवॉच की कीमत 2,499 रुपये है। खरीदार इस स्मार्टवॉच को फ्लिपकार्ट और पेबल वेबसाइट से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। स्मार्टवॉच ओब्सीडियन ब्लैक, क्लासिक गोल्ड, जेट ब्लैक और मिडनाइट ब्लू रंगों में आती है।

Pebble Cosmos Vogue के स्पेसिफिकेशंस

  • फीचर्स की बात करें तो Pebble Cosmos Vogue में 1.96 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। स्मार्टवॉच एआई-वॉयस सक्षम है और दावा किया जाता है कि यह विजुअल क्लारिटी पेश देती है।
  • स्वास्थ्य संबधित स्मार्टवॉच में पेडोमीटर, कैलोरी काउंटर, हार्ट रेट मॉनिटर, SO2 मॉनिटर और स्लीप मॉनिटरिंग है।
  • पेबल कॉसमॉस स्मार्टवॉच सोशल मीडिया के साथ-साथ SMS के लिए नोटिफिकेशन भी दिखाती है। इसके अलावा स्मार्टवॉच में एआई वॉयस असिस्टेंट है, जो यूजर्स को आवाज के साथ इसे चलाने में मदद करता है।
  • Pebble Cosmos Vogue स्मार्टवॉच में 240mAh की बैटरी है और यह IP67 सर्टिफाइड है जो इसे वाटर रेसिस्टेंट बनाता है। स्मार्टवॉच को 2 घंटे के भीतर चार्ज करने का दावा किया गया है और यह 7 दिनों तक की बैटरी लाइफ देती है।
  • स्मार्टवॉच के अन्य फीचर्स में हैं रेज हैंड अवेक, अलार्म क्लॉक रिमाइंडर, सेडेंटरी रिमाइंडर, कैमरा कंट्रोल, फाइंड फोन, वेदर डिस्प्ले, म्यूजिक प्लेइंग कंट्रोल आदि।
Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker