समस्तीपुर में बेटे से विवाद में पिता को लाठी-डंडों से पीट- पीटकर उतारा मौत के घाट

समस्तीपुर, जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के मटिऔर गांव में एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपी का बेटे से विवाद था, इस चक्कर में उसने लड़के के पिता को मौत के घाट उतार दिया।

मृतक की पहचान गांव के ही 60 साल के कृष्णानंद राय रूप में हुई है। घटना के बाद दोनों गुट में तनाव की स्थिति है। सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे डीएसपी रविशंकर प्रसाद, थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने घटनास्थल का निरीक्षण किया।

पुलिस मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंची। घटनास्थल पर तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

जानकारी के अनुसार, मटिऔर गांव के कृष्णानंद राय और उनके ग्रामीण रामानंद राय का बेटा बेंगलुरु में एक किराए के मकान में रहकर मजदूरी करता था, वहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। बीते कुछ दिन बाद दोनों घर आ गए लेकिन घर आकर भी विवाद खत्म नहीं हुआ।

कृष्णनंद राय शुक्रवार को शौच के लिए घर से बाहर निकले। इसी बीच रास्ते में घात लगाकर बैठा रामनंदन राय के बेटे ने उन्हें घेर लिया। दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई।

लाठी-डंडों से पीट-पीटकर कर दी हत्या

आरोप है कि रामनंदन राय के बेटे ने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर कृष्णनंदन की हत्या कर दी। वारदात के बाद सभी आरोपी भाग निकले। घटना से आक्रोशित एक पक्ष के ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस को भी ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।

आरोपियों की तलाश जारी

इधर, वारदात की स्पष्ट वजह पता नहीं चल पाई है। थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने बताया कि पुलिस जांच में जुटी है। वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी को ले छापेमारी जारी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker