बिहार: मां ने बेटी संग फंदे से लटक कर की आत्महत्या, जानिए पूरा मामला…

सुल्तानगंज, बिहार में भागलपुर के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में पुत्र नहीं होने पर महिला ने अपनी 12 साल की बेटी के साथ फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों की पहचान वार्ड संख्या 18 के बिसौनी निवासी राजेश यादव की 25 वर्षीय धर्मपत्नी डिंपल देवी एवं 12 वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी के रूप में हुई है।

पति के दुकान जाने पर लगाई फांसी

घटना सोमवार की रात करीब 9:00 बजे की बताई जा रही है। पुलिस और एसएफएल टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।

मृतका के पति ने बताया कि पत्नी और बेटी दोनों मंगलवार का व्रत की थीं इसीलिए पूरे दिन उपवास रहीं। दोपहर में जब मैं अपनी दुकान बंद कर घर पहुंचा, तो उस समय बेटी को पढ़ाने के लिए उनका होम ट्यूटर घर पर आया हुआ था। बेटी पढ़ रही थी। खाना खाकर मैं पुनः चार बचे वापस दुकान चला गया।

कमरे का नजारा देख पति के होश उड़े

देर शाम जब आंधी-बारिश आने के बाद मैं दुकान बंद कर घर वापस आया तो घर का मुख्य दरवाजा अंदर से बंद पाया। बहुत आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो बगल के पड़ोसी पलटू यादव के घर होते हुए अपनी छत के माध्यम से नीचे आया। जब कमरा में जाकर देखा तो दोनों पंखे में लगे लाल दुपट्टा के फांसी के फंदे से लटकी हुई थीं। मैंने किसी तरह दोनों के शव को फंदे से नीचे उतारा और और चित्कार करने लगा।

पुलिस मामले की कर रही जांच

रोने की आवाज सुन आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। घटना की तत्काल सूचना स्थानीय थाना को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई और एफएसएल की टीम भी थोड़ी देर में पहुंची और बारीकी से कमरा सहित आसपास का गहन निरीक्षण किया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker