नागपुर में सीएम KCR अपनी पार्टी के कार्यालय का करेंगे उद्घाटन…
नागपुर, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) महाराष्ट्र के विदर्भ में अपनी पार्टी के पहले कार्यालय का उद्घाटन आज (गुरुवार) नागपुर में करेंगे। केसीआर की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) तेलंगाना के अलावा अन्य राज्यों में भी अपना जनाधार बढ़ाने की कोशिश कर रही है। विदर्भ के लिए बीआरएस सदस्यों ने नागपुर कार्यालय के उद्घाटन में केसीआर की उपस्थिति के साथ कई अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
केसीआर की पूरे देश पर नजर
केसीआर अपनी पार्टी को राष्ट्रीय स्तर पर ले जाना चाहते हैं। इसी कारण से पार्टी का विस्तार किया जा रहा है। पार्टी का प्रयास है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनावों में अपनी स्थिति को मजबूत करे। केसीआर वहां पर कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग करेंगे और उन्हें जनाधार बढ़ाने का मंत्र देंगे। इसके साथ तेलंगाना सीएम के कई और कार्यक्रम भी होंगे। बीआरएस ‘अबकी बार किसान सरकार’ के नारे के साथ चुनाव में उतरने का इरादा बना रही है। इस नारे से किसानों को अपने पक्ष में करने का बीआरएस का प्लान है।
केसीआर के आज दोपहर एक बजे के आसपास नागपुर हवाई अड्डे पर पहुंचने की उम्मीद है। वहां से वे वर्धा रोड पर साईं मंदिर के पास स्थित पार्टी कार्यालय के लिए निकलेंगे। विदर्भ में सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ताओं और विभिन्न राजनीतिक दलों के नामचीन व्यक्तियों की उपस्थिति में कार्यकर्ताओं की बैठक दोपहर 2 बजे रेशिमबाग के कविवर्य सुरेश भट सभागार में शुरू होगी। तेलंगाना के मुख्यमंत्री वहां पर सभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद वे मीडिया प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। बीआरएस के विदर्भ समन्वयक ज्ञानेश वाकुडकर ने सभी लोगों से से बड़ी संख्या में आने का अनुरोध किया है।