छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक महिला माओवादी हुई ढेर

कांकेर (छत्तीसगढ़), छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने कहा कि मुठभेड़ स्थल से एक 303 राइफल के साथ एक वर्दीधारी अज्ञात महिला नक्सली का शव बरामद किया गया है।

आईजी बस्तर सुंदरराज पी ने बताया कि कांकेर जिले के कोटरी नदी के पार अमाटोला, बीनागुंडा, कालपर इलाके में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) कांकेर और 132 बटालियन बीएसएफ जवानों ने संयुक्त अभियान चलाया। 

एक महिला नक्सली की मौत 

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बीनागुंडा जंगल क्षेत्र के पास सोमवार सुबह करीब सात बजे कांकेर डीआरजी और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई और मौके से एक वर्दीधारी महिला नक्सली का शव 303 रायफल के साथ बरामद किया गया। 

उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल तलाशी अभियान चला रहे हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker