ये है देश के 6 सबसे सुंदर गांव, जिसकी खूबसूरती मोह लेगी आपका मन…

बाई, चेन्नई या दिल्ली, आपने इन शहरों की चमक देखी होगी, लेकिन क्या आपने कभी भारत के सबसे खूबसूरत गांव देखे हैं? जहां आप बसना चाहते हैं। इन्हें देखने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं। आज हम आपको इन्हीं गांवों की सैर कराने जा रहे हैं।

बिल्कुल दिखाई नहीं देता। लेकिन इसकी खूबसूरती आपको मंत्रमुग्ध कर देगी। सेब के बाग चारों तरफ मिल जाएंगे। यहां से आप कैलाश पर्वत की बर्फीली चोटियों को देख सकते हैं, जो कहीं और से इतनी स्पष्ट दिखाई नहीं देतीं।

मल्लिनोंग – मेघालय की पूर्वी खासी पहाड़ियों में स्थित मल्लिनोंग एशिया का सबसे स्वच्छ गांव है। इसकी खूबसूरती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसे भगवान का बगीचा भी कहा जाता है।गांव में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं होता है। यहां बांस से बने कूड़ेदान का उपयोग किया जाता है।

खिमसर गांव – साफ हवा और चारों तरफ रेत। गांव के बीच में झील। पड़ोसी अंजीर के पेड़ और झोपड़ियाँ। यह जगह है राजस्थान का खिमसर रेत पहाड़ी गांव। यह एक गांव जैसा रिसॉर्ट है। यहां लगभग 300 से 400 फुट ऊंचे मिट्टी के विशाल टीले हैं।

पूवर गांव – तिरुवनंतपुरम के दक्षिणी सिरे पर स्थित यह गांव अपनी खूबसूरती के लिए मशहूर है। यहां के साफ और खूबसूरत बीच पर्यटकों को कुछ दिन बिताने के लिए मजबूर कर देते हैं। यहां घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर से फरवरी के बीच का है।

कोलेंगोडे – यह छोटा सा गांव बेहद साफ-सुथरा है, जो अपनी हरियाली और आम की खेती के लिए प्रसिद्ध है।स्थापत्य कला की पारंपरिक शैली में बना कोलेंगोडे पैलेस यहां का मुख्य आकर्षण है। इस जगह को देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।

जीरांग-चंद्रगिरि के नाम से मशहूर इस गांव में लोग शुद्ध ग्रामीण जीवन का अनुभव करने आते हैं। यहां का जीरांग घाट और बौद्ध मंदिर लोगों के आकर्षण का केंद्र है। सफाई के तो क्या कहने। आप खुद महसूस करेंगे कि यह सबसे अच्छे गांवों में से एक है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker