फोरलेन पर पूरी रात बुजुर्ग महिला को कुचलती रहीं गाड़ियां, बेलचा से खुरचकर उठाना पड़ा शव

गोरखपुर में सोमवार की रात एक बुजुर्ग महिला फोरलेन पर हादसे की शिकार हो गईं। घटनास्‍थल पर ही उनकी मौत हो गई। इसके बाद पूरी रात फोरलेन से गुजरने वाली गाड़ियां उनके शव को रौंदती रहीं। मंगलवार की सुबह जब एनएचआई की मोबाइल टीम ने सड़क पर शव को पड़े देखा तो पुलिस को इसकी खबर दी। महिला के शव को सड़क पर बेलचा से खुरचकर उठाना पड़ा। 

स्‍थानीय लोगों का कहना है कि हादसे की शिकार बुजुर्ग महिला कुछ दिन पहले सोनबरसा बाजार चौराहे पर घूम रहीं थीं। वह हरे रंग की चेकदार साड़ी पहने हुए थीं। उन्‍हें किस गाड़ी से हादसे की शिकार हुईं इस बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। फोरलेन पर रात भर उनका शव पड़े रहने को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि पुलिस इस हाईवे पर रात भर गश्‍त का दावा करती है। ऐसे में रात में हादसे की शिकार महिला के बारे में सुबह तक पुलिस को कोई भनक नहीं लगना आश्‍चर्यजनक है। लोगों का कहना है कि यदि पुलिस गश्‍त कर रही होती तो बुजुर्ग महिला के शव को रात भर गाड़ियों के नीचे रौंदे जाने से बचाया जा सकता था। 

बहरहाल, पुलिस ने महिला के शव के टुकड़ों को सड़क से इक्‍ट्ठा कर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक उनकी शिनाख्‍त नहीं हो सकी है। उनकी उम्र करीब 75 वर्ष बताई जा रही है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker