चहेरे के साथ हाथों की खूबसूरती का रखें ख्याल, अपनाएं ये उपाय
अक्सर लोग अपने चेहरे पर तो तमाम प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट्स लगाते हैं जिसके चलते उनका चेहरा निखर जाता है, मगर वही लोग अपने हाथों को नजरअंदाज कर देते हैं. ऐसे में चेहरे पर तो बढ़ती उम्र के निशान दिखाई नहीं देते, मगर हाथों की त्वचा ढीली पड़ जाती है. धूल-मिट्टी, प्रदूषण और बढ़ती उम्र के चलते हाथों की केयर करना भी बहुत आवश्यक होता है. आइये आज आपको बताते हैं ऐसे आसान हैंड केयर टिप्स जिनसे आप अपने हाथों को खूबसूरत और मुलायम बना सकते है…
हाथ को खूबसूरत और मुलायम बनाने के लिए कुछ उपाय निम्नलिखित हैं:-
नियमित हाथ धोना:-
हाथों को रोजाना धोना और साबुन लगाना बहुत महत्वपूर्ण होता है। साबुन के इस्तेमाल से हमारे हाथ साफ़ और स्वच्छ रहते हैं जिससे हमारे हाथ मुलायम और चिकने रहते हैं।
मलाई और शहद का इस्तेमाल:-
मलाई और शहद एक बहुत अच्छा घरेलू उपाय है जो हमारे हाथों को मुलायम और चिकना बनाता है। हाथों पर थोड़ी सी मलाई लगाएं और इसके बाद उसे अच्छी तरह से मल लें। इसके बाद शहद को लगाएं और थोड़ी देर के बाद अच्छी तरह से धो लें।
ताजा फल और सब्जियों का सेवन:-
फल और सब्जियों में विटामिन और मिनरल्स होते हैं जो हमारे शरीर के लिए बहुत अच्छे होते हैं और हमारे हाथों को मुलायम और चिकना बनाने में मदद करते हैं।
तेल लगाना:-
अच्छी गुणवत्ता के तेल जैसे कि जैतून का तेल, नारियल का तेल या बादाम का तेल हमारे हाथों को मुलायम और चिकना बनाता है। आप रोजाना सोने से पहले इसका इस्तेमाल करें।