UP: हफ्ते भर में कोरोना मरीजो में 40% की गिरावट, बीते 24 घंटे में मिले इतने नए केस
लखनऊ : प्रदेश में करोना से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार घट रही है। बीते 24 घंटे में 172 नए रोगी मिले और 292 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब सक्रिय केस घटकर 2,776 हो गए हैं। बीते एक हफ्ते पहले सक्रिय केस 4,689 थे। ऐसे में हफ्ते भर में 40 प्रतिशत मरीज घटे हैं।
संक्रमण में लगातार कमी के बावजूद बचाव पर पूरा जोर दिया जा रहा है। लोगों से अपील की गई है कि वह मास्क लगाएं और दो गज की शारीरिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन करें। जो नए 172 रोगी मिले हैं उनमें लखनऊ में 37, गौतमबुद्ध नगर में 15, गाजियाबाद में 22, गोरखपुर में पांच व मेरठ में चार नए रोगी मिले हैं।
लखनऊ में सबसे ज्यादा केस
अब सबसे ज्यादा 486 सक्रिय केस लखनऊ में हैं। गौतमबुद्ध नगर में 343, गाजियाबाद में 224, गोरखपुर में 115 और मेरठ में 114 सक्रिय केस हैं। आगरा में कोरोना से संक्रमित एक रोगी की मौत हुई है। अब 21 जिलों में कोरोना के 10 से कम मरीज हैं। सिर्फ महोबा ऐसा जिला है जो संक्रमण से मुक्त है।