अग्निवीर केंद्रों में प्रशिक्षण कर रहे प्राप्त, भारतीय वायुसेना ने वीडियो की शेयर, देंखे…
नई दिल्ली, भारतीय वायु सेना के अग्निवीर केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इनकी ट्रेनिंग के दौरान का एक वीडियो भारतीय वायु सेना ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि देश के अग्निवीर कितनी मेहनत और लगन के साथ अपनी ट्रेनिंग को पूरा कर रहे हैं। इस दौरान अग्निवीर कई तरह की एक्टिविटी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
प्रशिक्षण काल होगा 24 से 31 हफ्तों का
बता दें कि अग्निवीरों के पहले बैच का सेना की अलग-अलग यूनिटों में प्रशिक्षण इस साल की 1 जनवरी से शुरू हो गई था और सेना ने इनकी ट्रेनिंग के लिए संबंधित ट्रेनिंग यूनिटों में विशेष प्रशिक्षण कोर्स डिजाइन किए हैं।
वहीं, इन अग्निवीरों का प्रशिक्षण काल 24 से 31 हफ्तों का है जो पूर्व में जवानों को दिए जाने वाले प्रशिक्षण के मुकाबले अपेक्षाकृत छोटा जरूर है लेकिन कोर्स को इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि इनकी सैन्य दक्षता में किसी तरह की कमी न रह जाए।
क्या है अग्निपथ योजना
अग्निपथ योजना सशस्त्र बलों की 3 सेवाओं यानी थल सेना, जल सेना और वायु सेना में भर्ती के लिए भारत सरकार द्वारा शुरू की गई एक नई योजना है। इस योजना की घोषणा 16 जून 2022 को की गई थी। इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले जवानों को ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा।
कौन कर सकता है अप्लाई
10वीं पास उम्मीदवार अग्निवीर जनरल ड्यूटी पद के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। उम्मीदवार का 10वीं की परीक्षा 45% अंको के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है। सभी विषयों में न्यूनतम 33% अंकों के साथ उत्तीर्ण करना होगा। अग्निपथ योजना के लिए 17 से 23 वर्ष के उम्मीदवार योग्य माने जाएंगे। इस योजना के तहत 25 प्रतिशत युवाओं की सेवा नियमित कर दी जाएगी।