उत्तराखंड: रंगदारी मांगने कनाडा से आई कॉल, सामने आया ‘रॉबिनहुड’ का नाम, जांच में जुटी पुलिस

काशीपुर: रंगदारी मांगने को लेकर विदेश से आए काल के पीछे हरजीत काला का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने रॉबिनहुड की छवि के विपरीत उसके खतरनाक मंसूबों को लोगों को बताने की योजना बनाई है।

पुलिस की टीमों ने कुंडेश्वरी व बाजपुर क्षेत्र में उसके नेटवर्क से जुड़े लोगों की कुंडली तैयार की है। पुलिस की मानें तो काशीपुर क्षेत्र के युवाओं को कनाडा में पैसे कमाने का लालच देकर वह अपने साथ जोड़ रहा है। पासपोर्ट बनवाने के साथ ही कनाडा में रहने की व्यवस्था जुटाने में आर्थिक मदद कर वह लांचिंग पैड के तौर पर इन युवाओं का इस्तेमाल कर रहा है।

पुलिस की मानें तो इन युवाओं से स्थानीय व्यापारियों के इनपुट लेकर उसका इस्तेमाल फोन के जरिये रंगदारी मांगने में कर रहा है। पुलिस ऐसे लोगों की कुंडली भी खंगाल रही है, जो पिछले दो साल में उसकी मदद से कनाडा गए हैं। काशीपुर में 12 से ज्यादा ऐसे लोगों को चिह्नित कर दिया गया है।

सूत्रों की मानें तो महल सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपित पुलिस की लगातार कार्रवाई से हिल चुका है। यही कारण है कि वह लगातार धमकी भरे काल इंटरनेट के जरिये करा रहा है। पूरे मामले में पुलिस को पुख्ता आधार पर जानकारी मिल रही है कि हरजीत काला के नजदीकियों की कार्रवाई से वह बौखला रहा है।

डल्ला से संपर्क पारिवारिक रिश्ते में बदला

भारत में आतंकी घोषित अर्शदीप डल्ला के संपर्क में हरजीत काला कनाडा में आया था। पंजाब के बंबीहा जैसे गैंग को डल्ला कनाडा से आर्थिक मदद करता है। महल सिंह हत्याकांड में भी उसने डल्ला के माध्यम से बंबीहा गिरोह के शूटर भेजे थे। आतंकी डल्ला के वह और नजदीक आया है। हाल में सूचना मिली है कि दोनों परिवारों के बीच पारिवारिक रिश्ता तय हुआ है।

गांवों में बैठक कर बताएंगे असली चेहरा

हरजीत काला की आपराधिक गतिविधियों को स्थानीय स्तर पर नहीं समझ पा रहे लोगों को पुलिस उसके असली चेहरे से वाकिफ कराएगी। ग्रामीण इलाकों में वरिष्ठजनों के साथ बैठक कर उसके खतरनाक मंसूबों से लोगों को वाकिफ कराया जाएगा। बताया जाएगा कि वह देश को अस्थिर करने वाले लोगों के साथ खड़ा है।

पासपोर्ट के आवेदनों का वैरिफिकेश शुरू

पुलिस सूत्रों की मानें तो पूरे मामले में हाल में पास्टपोर्ट के लिए आए आवेदनों का वैरिफिकेशन शुरू कर दिया गया है। पता लगाया जा रहा है कि कहां-कहां के आवेदन आए हैं और कितने पासपोर्ट बने। 12 से ज्यादा पासपोर्ट रद करने की कार्रवाई भी शुरू की जा चुकी है।

किसी प्रकार से पैनिक होने की जरूरत नहीं है ऐसे अपराधियों की रीढ़ तोड़ने के लिए पुलिस टीम मुस्तैद है। किसी भी विदेशी नंबर के अपरचित काल को रिसीव न करें।

– अभय प्रताप सिंह, एएसपी, काशीपुर

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker