घरेलू कलह के कारण दो साल से मायके में रह रही पत्नी को पति ने उतारा मौत के घाट
बदायूं : घरेलू कलह के कारण दो साल से मायके में रहने वाली विवाहिता की पति ने हत्या कर दी। गुरुवार को उसने पांच वर्षीय बेटे के सामने दो गोलियां मारी, फिर शव फेंक दिया। वहां से सीधा थाने पहुंचा और पुलिसकर्मियों से कहा- शव उठा लाओ।
मां दुनिया छोड़ गई और पिता को पुलिस ने पकड़ लिया, ऐसे में चारों बच्चे नानी के घर सहमे बैठे थे। बदायूं निवासी रिजवान का निकाह 10 साल पहले संभल निवासी फुरकाना से हुआ था। पुलिस के अनुसार, कलह से परेशान फुरकाना चारों बच्चों को लेकर मायके में रहने लगीं। शुक्रवार को फुरकाना की रिश्तेदार का निकाह है।
इसी बहाने रिजवान गुरुवार दोपहर को पत्नी के पास पहुंचा। कुछ देर बच्चों के साथ खेलता रहा, फिर पत्नी से कहा कि निकाह में शामिल होने के लिए कपड़े खरीद लो।
इस बहाने पत्नी को मुजरिया कस्बा लेकर चला तो पांच वर्षीय बेटा भी साथ हो गया। मुड़सान गांव के पास उसने कार रोकी और तमंचे से दो गोलियां मारकर पत्नी की हत्या कर दी। उनका शव झाड़ियों में फेंकने के बाद बेटे के साथ थाने पहुंचा।