देश में कोरोना के मिले 7,533 नए मामले, 53 हजार से ज्यादा सक्रिय मामले…

भारत में कोरोना वायरस के 7,533 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4.49 करोड़ हो गई है, जबकि सक्रिय मामले घटकर 53,852 रह गए हैं। इस बात की जानकारी शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है।

वहीं मरने वालों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। 44 मौत होने के साथ अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,468 हो गई है, जिसमें केरल में हुईं 16 मौत शामिल हैं। सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.12 प्रतिशत शामिल है।

मंत्रालय की वेबसाइट पर साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, राष्ट्रीय COVID-19 रिकवरी दर 98.69 प्रतिशत दर्ज की गई। बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,43,47,024 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई है।

भारत में अब तक कुल 4.49 करोड़ कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, राष्ट्रव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देश में कोविड टीके की कुल 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है।

उत्तरप्रदेश में मरीजों के स्वस्थ होने की रफ्तार हुई तेज

वहीं देश में सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य उत्तरप्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 510 नए मरीज मिले हैं तो इससे अधिक लोगों के स्वस्थ होने की भी खबर सामने आई है। राज्य में 830 कोरोना संक्रिमित लोग ठीक हुए हैं। इसमें लखनऊ में सबसे ज्यादा 647 सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं दूसरे नंबर पर गौतमबुद्ध नगर और तीसरे पर गाजियाबाद का नाम सामने आया है। दोनों जिलों में 561 और 330 मामले दर्ज किए गए हैं।

दिल्ली में फिर बढ़ी टेंशन

राजधानी दिल्ली की बात करें तो दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, बीते दिन 865 संक्रमित मरीजों के मिलने की पुष्टि की गई थी। इनके अलावा 7 मरीजों की मौत हुई है, जो कि पिछले महीने के मुकाबले बहुत अधिक है। राजधानी में वर्तमान में कुल 4279 एक्टिव केस हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker