शावकों से बिछड़ कर बाघिन हुई खूंखार, कार्बेट में पर्यटकों पर हमला
उत्तराखंड के कार्बेट पार्क से सटे रामनगर वन प्रभग में जिप्सी सवार पर्यटको पर बाघिन के हमला करने के प्रयास का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है बाघिन पिछले कुछ दिन से अपने शावकों के साथ दिख रही थी। लेकिन, आज बुधवार को बाघिन को अपने शावक साथ नहीं दिखाई दिए थे।
शावकों से बिछड़ कर बाघिन के आक्रामण होने की वजह बताई जा रह है। बाघिन के हमले करने के प्रयास करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है। बाघिन के हमला करने के प्रयास के बाद पर्यटकों के लिए जंगल सफारी बंद कर दी। राहत की बात रही कि जिस्सी चालक की सूझबुझ से किसी की भी जान नहीं गई।
बाघिन के हमले के बाद टेढ़ा से लेकर सीताबनी जोन तक हाई अर्लट किया गया है। पार्क प्रशासन की ओर से सफारी बंद रखने का फैसला लिया है। मामला समाने आने के बाद जोन के एक जिप्सी चालक पर कार्रवाई की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। बुधवार को टेढ़ा ग्रासलैंड के पास मां बेटे और बेटे पर हमले की घटना के बाद लगातार वहां पर एक बाघिन का मूवमेंट हो रहा है।
शाम की पाली में सीताबनी जॉन के भ्रमण पर गए एक जिप्सी पर सवार पर्यटक पर बाघिन हमला करती दिख रही है। इस बीच जिप्सी पर सवार लोग भी बाघिन को चिड़ाते हुए दिख रहे हैं। कोसी रेंजर रेंजर शेखर तिवारी ने बताया कि जिप्सी चालक बाघिन के करीब पहुंच गया था, इससे पर्यटकों की जान जोखिम में पड़ गई थी।
जिप्सी पर सवार लोग बाघ को चिड़ा रहे थे। बताया कि हमले का प्रयास करने वाली बाघिन के शावक कुछ दिन पहले उससे बिछड़ गए थे, इसको लेकर वह गुस्से में है। बाघिन के करीब जाने वाले जिप्सी चालक पर वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने की तैयारी है।