UP: खाई में गिरी स्कूली बच्चों से भरी वैन, आधा दर्जन बच्चे जख्मी
फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में आज (गुरुवार) सुबह हादसा हो गया। बच्चों से भरी एक वैन खाई में जा गिरी। गनीमत यह रही कि वैन पलटी नहीं, यदि वाहन पलट जाता तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी। फिलहाल आधा दर्जन बच्चे घायल बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुबह सात बजे ज्ञानंदा अकादमी स्कूल की बस अचानक खाई में जा गिरी। वैन के गिरते ही अफरातफरी मच गई। स्थानीय तुरंत मदद के लिए दौड़े और घायलों को बाहर निकालकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्दाबाद भेजा गया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के लोग भी मौके पर पहुंचे। वह हादसे की जांच कर रहे, वहीं घायलों बच्चों के माता-पिता तक हादसे की जानकारी पहुंची तो कोहराम मच गया। आनन फानन में बच्चों के स्वजन अस्पताल पहुंचे।