लखनऊ में STF की चेकिंग, झूला व्यापारी के पास से मिले इतने लाख रुपए
लखनऊ में गाजीपुर पॉलीटेक्निक चौराहे के पास चेकिंग के दौरान फ्लाइंग स्कवाड और पुलिस की टीम को झूला व्यापारी व उसके बेटे के पास से 21 लाख मिले। व्यापारी ने बताया कि बलरामपुर के तुलसीपुर में उनकी साइट थी। करीब एक महीने तक काम करने से 21 लाख रुपये मिले। जिन्हें लेकर वह लोग घर लौट रहे थे। पुलिस ने आयकर टीम को सूचना दी है।
इंस्पेक्टर सुनील सिंह ने बताया कि जानकीपुरम कुर्सी रोड निवासी सुबोध श्रीवास्तव और उनका बेटा सौरभ श्रीवास्तव मेलों में झूले लगवाते हैं। बलरामपुर के तुलसीपुर में नवरात्रि पर मेला लगता है। जो करीब एक महीने तक चलता है। सुबोध के अनुसार मेले में उनके झूले लगे थे। जिससे करीब 21 लाख रुपये उनकी आमदनी हुई। इंस्पेक्टर के मुताबिक पिता-पुत्र मेला खत्म होने के बाद घर लौट रहे थे। पॉलीटेक्निक चौराहे के पास चेकिंग के वक्त तलाशी लिए जाने पर 21 लाख रुपये फ्लाइंग स्कवाड टीम ने बरामद किए हैं। रुपयों के सही स्त्रोत जानने के लिए आयकर विभाग की टीम को सूचना दी गई है।