भारतीय राजदूत ने बीजिंग में चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग से की मुलाकात, सौंपा अपना परिचय पत्र
बीजिंग, भारत के राजदूत प्रदीप कुमार रावत ने सोमवार (24 अप्रैल) को बीजिंग में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को अपना परिचय पत्र सौंपा। बीजिंग में भारतीय दूतावास ने यह जानकारी देते हुए तस्वीरें साक्षा की हैं।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ के मुताबिक, राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने प्रदीप कुमार रावत समेत चीन में 70 राजदूतों के परिचय पत्र प्राप्त किए हैं। चीन में अमेरिका के राजदूत रॉबर्ट निकोलस बर्न्स ने भी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को परिचय पत्र सौंपा है।
प्रदीप रावत ने मार्च 2022 में बीजिंग में भारत के राजदूत के तौर पर विक्रम मिस्री का स्थान लिया था। बीजिंग में भारतीय राजदूत प्रदीप कुमार रावत ने सोमवार को चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को अपना परिचय पत्र प्रस्तुत किया।