गुरुग्राम में BJP के प्रदेश अध्यक्ष के काफिले में ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, तीन पुलिसकर्मी हुए जख्मी

गुरुग्राम, हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओपी धनखड़ के काफिले में रॉग साइड से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी। यह हादसा सोमवार देर रात हिमगिरि चौक के पास हुआ है। इस दौरान काफिले में लगी पीसीआर वैन क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, घटना में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर चालक कथित तौर पर सड़क की गलत साइड पर आ गया जिससे दुर्घटना हुई। धनखड़ के काफिले में पायलट ड्यूटी पर तैनात प्रदीप कुमार द्वारा इसकी शिकायत दी गई है। उनसे मिली जानकारी के अनुसार टक्कर के बाद ट्रैक्टर पलट गया और पीसीआर वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। वाहन में नंबर प्लेट भी नहीं थी।

पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर सेक्टर 10 ए पुलिस थाने में आईपीसी की धारा 279 (तेजी से गाड़ी चलाना) और 337 (दूसरों की जान को खतरे में डालने या दूसरों की व्यक्तिगत सुरक्षा को नुकसान पहुंचाना) के तहत शिकायत दर्ज की गई है। मौके से ट्रैक्टर-टैंकर को जब्त कर लिया गया है। वहीं, आरोपी चालक को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker