एक विलेन रिटर्न्स के एक्टर ने गुपचुप रचाई शादी, देंखे तस्वीरें…

‘एक विलेन रिटर्न्स’ और ‘गुमराह’ एक्टर आदित्य लाल (Aditya Lal) ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नव्या के साथ 18 मार्च को शादी कर ली है. दिल्ली में गुपचुप तरीके से शादी करने के बाद आदित्य लाल ने पहली बार खुलकर बात की है. आदित्य लाल ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वह नव्या को काफी सालों से डेट कर रहे थे और उन्होंने साल 2022 नवंबर में सगाई कर ली थी. 

शादी के एक महीने बाद किया खुलासा! 

एक विलेन रिटर्न्स एक्टर आदित्य लाल ने इंटरव्यू में बताया कि शादी व्यक्ति को अच्छे के लिए बदल देती है. अपने बेस्ट फ्रेंड जो अब पत्नी बन गई है उसके साथ रहना एक ऐसी कहानी है जो कुछ ही लोगों को बतानी चाहिए. एक्टर ने साथ ही कहा, प्यार मुश्किल है, आपको अपना इगो छोड़ना पड़ता है और यह सब आपके प्यार से कभी बड़ा नहीं हो सकता है. जब चीजें मुश्किल होती हैं जो हम दोनों बात करते हैं और देखते हैं कि हम यहां क्यों आए थे. आदित्य लाल ने अपनी लवस्टोरी पर बात करते हुए बताया कि जब वह नव्या से दूसरी बार मिले थे तभी उन्होंने कह दिया था कि वह उनसे (नव्या) से शादी करेंगे. 

कौन है बॉलीवुड एक्टर आदित्य लाल की पत्नी? 

बॉलीवुड एक्टर आदित्य लाल की पत्नी नव्या छन्ना एक स्टाइलिस्ट हैं उन्होंने करीना कपूर और गुरु रंधावा समेत कई सेलेब्स के साथ काम किया है. वहीं आदित्य लाल के पास एक विलेन रिटर्न्स और गुमराह के बाद असुर और अपहरण जैसे कई प्रोजेक्ट्स हैं. एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो आदित्य लाल का एक समय पर ब़ॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत के साथ खूब नाम जुड़ा था. रिपोर्ट्स की मानें तो शाहिद कपूर से शादी करने से पहले मीरा राजपूत और आदित्य रिलेशनशिप में थे. 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker