देहरादून के 2 स्कूलों ने बच्चों के लिए तुगलकी फरमान किया जारी, दिए ये निर्देश…

देहरादून, देहरादून से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल और गौतम इंटरनेशनल स्कूल में ईद के मौके पर तुगलकी फरमान जारी करते हुए बच्चों को सफेद कुर्ता-पायाजा और टोपी पहनकर स्कूल आने का निर्देश दिया था। साथ ही बच्चों के घर से अपने साथ कोरमा लाने की भी बातें कहीं थी।

बताया जा रहा है कि ईद के मौके पर स्कूल पहुंचे बच्चों को स्कूल प्रबंधक ने नमाज पढ़ाई। इस के बाद अभिभावकों ने दोनों स्कूल प्रबंधकों की शिकायत पुलिस को दी और जमकर हंगामा किया। मामले को बढ़ता देख स्कूल से प्रिंसिपल वहां से फरार हो गया। अब सोमवार को एक बार फिर से स्कूल खुलने पर हिंदू वाहिनी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने स्कूल परिसर पहुंचकर जमकर हंगामा किया और धरने पर बैठकर स्कूल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

हिंदू संगठनों का हंगामा

बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दोनों स्कूल प्रबंधकों पर आरोप लगाते हुए कहा कि ईद की छुट्टी के दिन बच्चों को स्कूल में सफेद कपड़े और मुस्लिम टोपी पहनने को बोला गया था और बच्चों को अपने साथ घर से कोरमा लाने का भी निर्देश दिया गया था। इससे पहले स्कूल प्रबंधकों ने स्कूल परिसर में होली के खेलने पर रोक लगाते हुए बच्चों को रंग न खेलने की हिदायत दी थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker