IPL 2023: 107 किलो वजन के कारण खत्म होने वाला था इस खिलाड़ी का करियर, कड़ी मेहनत के बाद…
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का एक क्रिकेटर ऐसा है, जिसका 107 किलो वजन होने के चलते एक समय करियर लगभग खत्म माना जा रहा था. हालांकि अब ये क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स का सबसे घातक हथियार माना जाता है. IPL 2023 सीजन में श्रीलंका के ऑफ स्पिनर महीश तीक्षणा चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम IPL के मौजूदा सीजन में अभी तक 7 मैचों में से 5 मुकाबले जीत चुकी है, जबकि 2 मैचों में उसे हार मिली है. IPL के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है.
107 किलो वजन के कारण खत्म माना जा रहा था करियर
महीश तीक्षणा ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए IPL 2023 सीजन में अभी तक 4 मैचों में 4 विकेट झटके हैं. बता दें कि एक समय महीश तीक्षणा का वजन 107 किलो था और उन्हें अपने ज्यादा वजन के कारण क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिल रहा था, लेकिन इस खिलाड़ी ने हार नहीं मानी.
करियर बचाने के लिए 29 किलो वजन घटाया
बता दें कि महीश तीक्षणा ने अपने क्रिकेट खेलने के सपने को पूरा करने के लिए 29 किलो वजन घटाया था. महीश तीक्षणा ने खुद इस बात का खुलासा किया था. महीश तीक्षणा का वजन 107 किलो था और साल 2020 के दौरान क्रिकेट खेलने के लिए उन्हें अधिक मेहनत करनी थी, लेकिन तीक्षणा ने हार नहीं मानी और फिटनेस टेस्ट पास किया और एक साल बाद अपने करियर की शुरुआत की.
इंटरनेशनल क्रिकेट में मचा रहा गदर
बता दें कि महीश तीक्षणा ने साल 2021 में श्रीलंका के लिए अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. महीश तीक्षणा ने श्रीलंका के लिए 2 टेस्ट, 12 वनडे और 38 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. महीश तीक्षणा ने टेस्ट में 5 विकेट, वनडे में 13 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 34 विकेट झटके हैं. महीश तीक्षणा ने 13 IPL मैचों में 16 विकेट झटके हैं.