मैनकाइंड फार्मा का कल खुलेगा IPO, इतने रुपये का है एक शेयर, निवेश से पहले जानिए….

नई दिल्ली, देश की बड़ी फॉर्मा कंपनियों में से एक मैनकाइंड फार्मा कल 25 अप्रैल को आईपीओ लेकर आ रही है। इस कैलेंडर ईयर में एवलॉन टेक्नोलॉजीज के बाद यह दूसरा आईपीओ होगा। तीन दिन 25, 26 और 27 अप्रैल तक खुला रहने वाला आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल होगा।

ऑफर साइज

मैनकाइंड फार्मा इस आईपीओ को ऑफर फॉर सेल के तहत ला रही है, यानी कि इस आईपीओ में कोई भी नया शेयर जारी नहीं होगा। इस आईपीओ में कंपनी के प्रमोटर और निवेशक 4 करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर की बिक्री करेंगे।

कंपनी के प्रमोटर्स रमेश जुनेजा, राजीव जुनेजा और शीतल अरोड़ा ऑफर फॉर सेल के तहत 1 करोड़ से ज्यादा शेयरों की बिक्री करेंगे और ओएफएस के बाकी शेयर निवेशक केयर्नहिल सीआईपीईएफ, केयर्नहिल सीजीपीई, बेज और लिंक इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट द्वारा बेचे जाएंगे।

प्राइस बैंड

इश्यू के लिए प्राइस बैंड 1,026-1,080 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी इस आईपीओ से 4,110 करोड़ रुपये का लोअर प्राइस बैंड और 4,326 करोड़ रुपये के हाईअर प्राइस बैंड का कुल फंड रेज करेगी।

लॉट साइज

इस आईपीओ का लॉट साइज 13 शेयरों का है। निवेशकों को कम से कम एक लॉट के लिए बोली लगानी होगी जिसका मतलब न्यूनतम 14,040 रुपये निवेश करने होंगे। इसके अलावा निवेशक इस आईपीओ में अधिकतम 14 लॉट (182 शेयर) के लिए बोली लग सकते है। इस आईपीओ में निवेशक अधिकतम 1,96,560 रुपये ही निवेश कर सकते हैं।

कितना शेयर रिजर्व

मैनकाइंड फार्मा ने आईपीओ के ऑफर साइज का आधा हिस्सा यानी 50 फीसदी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व रखा है, 15 फीसदी शेयर एचएनआई (HNI) के लिए और 35 फीसदी शेयर खुदरा निवेशकों के लिए रिजर्व रखा है।

इस दिन होगा शेयर एलॉटमेंट

मैनकाइंड फार्मा 3 मई तक आईपीओ शेयर एलॉटमेंट को फाइनलाइज करेगा। असफल निवेशकों के बैंक खातों में 4 मई तक रिफंड जमा होगा और योग्य इंवेस्टर्स के डीमैट खातों में 8 मई तक शेयर ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker