महाराष्ट्र सरकार ने 12 से 5 के बीच आउटडोर कार्यक्रमों के आयोजन पर लगाई रोक, जानिए वजह…

महाराष्ट्र सरकार ने दोपहर 12 से शाम 5 बजे के बीच आउटडोर कार्यक्रमों के आयोजन पर रोक लगा दी है। इसका मतलब है कि अब खुले आसमान के नीचे कोई आयोजन नहीं किए जा सकेंगे। रविवार को महाराष्ट्र भूषण सम्मान देने के लिए आयोजित कार्यक्रम में 13 लोगों की लू लगने के चलते मौत हो गई थी। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों को अस्पताल में भी एडमिट कराना पड़ा था। इस घटना के मद्देनजर ही महाराष्ट्र सरकार ने यह फैसला लिया है और आउटडोर इवेंट्स पर रोक लगा दी है।

इस साल महाराष्ट्र भूषण सम्मान अप्पा साहेब धर्माधिकारी को प्रदान किया गया। उन्हें होम मिनिस्टर अमित शाह और सीएम एकनाथ शिंदे की ओर से सम्मान दिया गया। नवी मुंबई में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ था और मौके पर अप्पा साहेब के लाखों अनुयायी भी पहुंचे थे। इसके चलते उमस की स्थिति पैदा हो गई थी और 13 लोगों की तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों को अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा। विपक्ष का तो यहां तक कहना है कि एकनाथ शिंदे सरकार ने मौतों के आंकड़े को कम करके दिखाया है। 

मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को मुंबई में 38 डिग्री सेल्सियस तापमान था। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह तापमान बहुत ज्यादा नहीं था, लेकिन लाखों की भीड़ एक जगह जुटने पर उमस बढ़ गई होगी। शायद इसी के चलते लोगों की मौत हो गई। खुली धूप में बैठने के चलते गर्मी भी वास्तविक तापमान से कहीं ज्यादा महसूस हुई होगी। यही वजह है कि महाराष्ट्र सरकार अब गर्मियों को लेकर सतर्क हो गई है और लोगों को भी हिदायत दी है कि वे आउटडोर कार्यक्रम दोपहर के वक्त ना करें।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker