दिल्ली से श्रीनगर जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट रास्ते से वापसी, जानिए वजह…
दिल्ली, दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से श्रीनगर के लिए उड़ान भरने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट को वापस दिल्ली लौटना पड़ा। मंगलवार को हुई इस घटना की वजह कॉकपिट की फॉल्स वार्निंग बताई गई है।
स्पाइसजेट के अधिकारी ने बताया कि 18 अप्रैल को स्पाइसजेट की एसजी-8373 फ्लाइट को आधे रास्ते से वापस आना पड़ा क्योंकि कॉकपिट से आग लगने वाली लाइट जलने का संकेत मिला।
कैप्टन द्वारा किए गए प्रयासों से बाद में लाइट बुझ गई थी और लैंड होने से पहले ही सभी संचालन के मानक सामान्य किए जा चुके थे।
हालांकि प्लेन के लैंड होने के बाद जब कॉकपिट खोलकर देखा गया तो वहां कोई आग या धुआं नहीं पाया गया। इस तरह माना जा रहा है कि यह फॉल्स वार्निंग यानी गलत चेतावनी थी।
अधिकारी ने जानकारी दी कि फ्लाइट की सुरक्षित तौर पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई और सभी यात्रियों को भी सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इस फ्लाइट पर कुल 140 यात्री थे और सभी सुरक्षित हैं।
एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि फ्लाइट के वापस लौटने की सूचना मिलते ही मंगलवार सुबह 10.40 बजे एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई थी। बाद में फ्लाइट को सुरक्षित लैंड कराया गया और एयरक्राफ्ट को पार्क कर दिया गया है।