करण जौहर को चांटा मारना चाहती थीं दीपिका पादुकोण, शो के दौरान डायरेक्टर ने पूछा था ये पर्सनल सवाल…

हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में जितना फेम और पॉपुलैरिटी फिल्म स्टार्स के काम और फिल्मों को लेकर होती है उससे कहीं ज्यादा दिलचस्पी लोगों को उनकी पर्सनल लाइफ में होती हैं. ऐसे कई सितारे हैं जिनकी जोड़ियां फिल्म सेट्स पर बनी हैं लेकिन ये रिश्ते लंबे नहीं चले. दीपिका पादुकोण और रणबीर कपूर भी ऐसा ही एक कपल है जिनके बीच काफी हिस्ट्री रही है और फैंस इनकी जोड़ी को बहुत पसंद भी करते हैं. दीपिका और रणबीर कई साल तक एक दूसरे को डेट कर रहे थे लेकिन फिर एक्टर ने दीपिका पर चीट किया जिसके बाद उनका रिश्ता टूट गया. ब्रेकअप के बाद आज दोनों दोस्त हैं और कई फिल्मों में भी रोमांस कर चुके हैं. दीपिका पादुकोण का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है जिसमें करण जौहर ने उनसे एक ऐसा सवाल किया जिसपर वो डायरेक्टर को चांटा मारना चाहती थीं; उन्होंने वो बात कैमरे पर कही भी है…

Karan Johar ने Deepika से Ranbir को लेकर पूछा पर्सनल सवाल!

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यहां जिस इंटरव्यू की बात हो रही है, वो कई साल पुराना है और दरअसल वो करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ का एक एपिसोड है. करण के इस एपिसोड में दीपिका पादुकोण प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के साथ आई हैं और दोनों की ही शादी नहीं हुई थी. इस एपिसोड में करण जौहर ने दीपिका से पूछा है कि ब्रेकअप के बाद भी क्या उनकी गर्दन पर अभी भी रणबीर कपूर के नाम का टैटू ‘आरके’ है? क्या अब उन्हें ‘राजीव खण्डेलवाल’ (Rajeev Khandelwal) को डेट करना पड़ेगा जिससे ‘आरके’ काम आए?

डायरेक्टर को चांटा मारना चाहती थीं दीपिका पादुकोण 

दीपिका ने करण का सवाल सुनकर सिर्फ इतना कहा कि उनका बहुत मन हो रहा है कि वो करण को थप्पड़ लगा दें! एक्ट्रेस के इस जवाब और इच्छा को बढ़ावा देते हुए प्रियंका चोपड़ा ने कहा- हां हां मार दो, किसी को तो मारना ही चाहिए! इसके बाद भी करण जौहर चुप नहीं हुए और बोलने लगे कि वो सोच रहे हैं कि दीपिका का ‘आरके’ टैटू किस तरह ‘आरएस’ बन सकता है. बता दें कि उस समय दीपिका रणवीर सिंह को डेट कर रही थीं लेकिन अपने रिश्ते को लेकर उन्होंने पब्लिक में कुछ नहीं कहा था. 

करण जौहर अपने शो पर इस तरह के सवालों को पूछने के लिए काफी फेमस हैं! गॉसिप निकालने के लिए वो अक्सर इस तरह के सवाल करते आए हैं और इस वजह से कई सितारों ने उनके शो में आने से भी इनकार कर दिया है. 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker