अतीक अहमद हत्या: तस्वीरों में देखें अतीक और अशरफ का Live हत्याकांड, लोगों में खौफ….
प्रयागराज, माफिया अतीक अहमद और उनके भाई अशरफ अहमद की प्रयागराज में काल्विन अस्पताल के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई। तस्वीरें में देखें अतीक और अशरफ का Live हत्याकांड, खौफजदा हुए लोग, बंद करने लगे दुकानें…
अतीक और अशरफ को जिस समय गोली मारी गई तो उन्हें मेडिकल परीक्षण के लिए प्रयागराज मेडिकल कॉलेज लाया गया था।
अतीक और अशरफ मीडिया के लोगों से बातें कर रहे थे। इस दौरान उनको किसी ने गोली मार दी।
पहले अतीक को गोली मारी गई। गोली सिर के बाएं तरफ सटाकर मारी गई। इससे पहले पुलिस कुछ समझ पाती साथ चल रहे उसके भाई अशरफ को भी गोली मार दी गई।
बताया जा रहा है कि पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है। इन्हीं लोगों ने अतीक को गोली मारी थी।
जिस तरह से गोली मारी गई तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आरोपी अतीक अहमद और अशरफ को जान से मारने के इरादे से ही आए थे और पेशेवर थे। गोली पूरी तरह से सटाकर मारी गई।
तीनों आरोपितों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है।