असद का एनकाउंटर, अतीक अहमद की हत्या के बाद उमेश पाल हत्याकांड में शामिल शूटर कर सकता है सरेंडर

प्रयागराज: उमेश पाल हत्याकांड के बाद फरार अतीक अहमद के बेटे असद अहमद और शूटर गुलाम मोहम्मद को एसटीएफ ने ढेर कर दिया है। इसके पहले दो अपराधी मारे जा चुके हैं। इस तरह से शूटआउट में शामिल रहे कार ड्राइवर समेत सात अपराधियों में चार एनकाउंटर में मारे जा चुके हैं।

सरेंडर करने की फिराक में शूटर्स

बाकी बचे गुड्डू मुस्लिम समेत तीन शूटरों की तलाश में लगी एसटीएफ और पुलिस को ऐसी जानकारी मिली है कि वे एनकाउंटर के डर से सरेंडर की फिराक में हैं। अपने वकील के जरिए वे अदालत में समर्पण कर जान बचाना चाहते हैं। 24 फरवरी को सुलेमसराय फरार में जीटी रोड पर कार से उतरते ही उमेश पाल और दो गनर की हत्या के बाद सीसीटीवी फुटेज से अतीक के तीसरे नंबर का बेटा अस , गुड्डू मुस्लिम, गुलाम, अरमान सातिर विजय चौधरी उर्फ उस्मान और कार ड्राइवर अरबाज की पहचान हो गई थी।

असद का एनकाउंटर

अरबाज तीसरे ही दिन एनकाउंटर में मारा गया जबकि विजय चौधरी उर्फ उस्मान को छह मार्च की सुबह मार गिराया गया था। फरार पांच शूटरों तक एसटीएफ और पुलिस नहीं पहुंच पा रही थी। 47 दिन बाद गुरुवार दोपहर जब प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट में अतीक और अशरफ को पुलिस ने पेश किया था तभी झांसी जनपद में एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में असद और गुलाम मारे गए।

असद और गुलाम के शवों को प्रयागराज लाकर दफनाया जा चुका है। अब एसटीएफ तीन शूटरों गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर को दबोचने पर एसटीएफ ने पूरा जोर लगा रखा है। वैसे भी असद, गुलाम और अतीक अहमद की मौत के बाद इन तीनों के सरेंडर की सुगबुगाहट तेज हो गई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker