MP: पति ने पत्नी के सिर पर सिलबट्टे से हमला कर की हत्या, फरार हुआ आरोपी

इंदौर, खजराना थाना क्षेत्र से एक बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां एक पति ने अपनी पत्नी के सिर पर सिलबट्टे से हमला कर हत्या कर दी। दंपत्ति के दो बच्चे है और वारदात के समय दोनों मासूम बच्चे भी घर पर ही मौजूद थे। स्थानीय लोगों की मदद से पत्नि को अस्पताल भेजा लेकिन सिर से खून ज्यादा बहने के कारण महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

चरित्र पर करता था शक

पुलिस के मुताबिक, आरोपी पति अपनी पत्नि के चरित्र पर शक करता था। पहले भी दोनों में इसको लेकर कई झगड़े होते रहते थे। पूछताछ के लिए आरोपी की मां को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मां ने ही अपने बेटे को भगाने में मदद की थी।

खजराना थाना प्रभारी दिनेश वर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि रात करीब 10 बजकर 45 मिनट पर गांधीग्राम (कर्बला) में आरोपी इरफान अली ने अपनी पत्नी रुखसार पर जोरदार हमला किया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो रुखसार जमीन पर खून से लथ-पथ पड़ी हुई थी। पुलिस और रहवासियों की मदद से रुखसार को एमवाय अस्पताल भेजा लेकिन रात करीब साढ़े तीन बजे उसकी मौत हो गई।

आरोपी पति फरार, लगाई गई धारा 302

आरोपी पर धारा 302 (हत्या) की धारा लगा दी गई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पति ने इससे पहले भी अपनी पत्नी की पिटाई की थी और इस शक में एक शोएब नाम के शख्स पर चाकू से हमला किया था। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस कई ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल पाया है।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को कपड़े लेकर भागता देखा है। इस दौरान आरोपी अपने परिचित मतिन के लगातार संपर्क में था और पुलिस की हर गतिविधि की जानकारी ले रहा था। हालांकि, मतिन पुलिस के साथ मिला हुआ था और वो आरोपी को बातों में उलझा रहा था ताकि उसकी गिरफ्तारी हो सके। देर रात आरोपी की मां ने अपने बेटे को बताया कि मतिन पुलिस वालों से मिला हुआ है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker