सलमान खान ने टूटे दिल का दर्द किया बयां, कहा- जान बोलकर जिंदगी बर्बाद…
सलमान खान अपनी नई फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर खूब सुर्खियों में छाए हुए हैं. ‘किसी का भाई किसी की जान’ की पूरी टीम फिल्म प्रमोशन में खूब मेहनत कर रही है. ईद पर रिलीज होने वाली फिल्म के लिए सलमान खान ‘द कपिल शर्मा शो’ पर भी पहुंचे थे. जहां सलमान खान ने अपने दबंग अंदाज में कई सारी बातें की हैं. इन्हीं बातों के बीच सलमान खान ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर एक ऐसी बात कर दी है, जिसने लोगों को शॉक कर दिया है.
सलमान खान ने टूटे दिल का हाल किया बयां!
‘द कपिल शर्मा शो’ का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रोमो वीडियो में सलमान खान (Salman Khan New Movie) और उनकी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की पूरी टीम खूब मस्ती करती दिखाई दे रही है. प्रोमो में कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma), सलमान खान से पूछते हैं कि आजकल आपने खुद को जान कहने का हक किसे दिया हुआ है. सलमान खान कॉमेडियन की बात सुनने के बाद अपने स्टाइल में कहते हैं, ‘किसी को हक मत देना जान बोलने का, जान से स्टार्ट होता है फिर जान ले लेते हैं. लड़कियां पहले कहती हैं मैं तुम्हारे साथ रहकर बहुत खुश हूं…मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती फिर थोड़ा टाइम निकल जाता है और जैसे ही आई लव यू आया और लड़की को पता चला कि यह फंसा तो उसके बाद आपकी जिंदगी बर्बाद…’
क्या सलमान ने एक्स गर्लफ्रेंड्स पर निशाना साधा?
सलमान खान (Salman Khan Instagram) कॉमेडियन कपिल शर्मा की बात का जवाब देते हुए कहते हैं, ‘जान एक बड़ा ही अधूरा शब्द है, पूरा सेंटेंस शायद यह होगा कि जान ले लूंगी तेरी, उसके बाद किसी और को जान बनाऊंगी और फिर उसकी भी जान लूंगी…’ सलमान खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भाईजान के फैंस का कहना है कि उन्होंने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड्स पर निशाना साधा है.