कर्नाटक: भाजपा हाईकमान को जगदीश शेट्टार का अल्टीमेटम आज होगा समाप्त, पढ़ें पूरी खबर…

हुबली, कर्नाटक विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद एक ओर कांग्रेस ने जहां आधी से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है तो दूसरी और भाजपा भी कुछ सीटों को छोड़कर सभी सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। इस बीच भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार द्वारा चुनावी टिकट को लेकर पार्टी आलाकमान को दिया अल्टीमेटम आज खत्म हो रहा है। 

टिकट कटने पर कर सकते बगावत

कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए पूर्व सीएम द्वारा हुबली-धारवाड़ केंद्रीय निर्वाचन क्षेत्र से अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करने के लिए भाजपा को दी गई दो दिन की समय सीमा आज समाप्त हो रही है। पूर्व सीएम इसके बाद अपने भविष्य के कदम की घोषणा कर सकते हैं।

टिकट न मिलने की संभावनाओं के बाद शेट्टार ने अपने समर्थकों की एक बैठक भी बुलाई। बैठक में उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि यदि उनका टिकट कटता है, तो वह अपना फैसला खुद लेंगे।

भाजपा के गढ़ में प्रभावशाली नेता हैं शेट्टार 

शेट्टार भाजपा के गढ़ माने जाने वाले कित्तूर कर्नाटक क्षेत्र के एक प्रभावशाली नेता हैं। वे चार दशक से सक्रिय राजनीति में हैं। सूत्रों के मुताबिक आलाकमान उन्हें पूर्व मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं के एस ईश्वरप्पा, हल्दी श्रीनिवास शेट्टी की तर्ज पर चुनावी राजनीति से संन्यास लेने के लिए कह रहा है।

नड्डा को दो दिनों में टिकट देने को कहा

बता दें कि बीते दिनों शेट्टार ने बताया था कि उन्होंने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बातचीत के दौरान उनसे दो दिनों में टिकट जारी करने के लिए कहा था। उन्होंने कहा कि मैं अपने अनुयायियों की एक बैठक आयोजित करूंगा और उनकी राय लूंगा। अगर भाजपा पार्टी फोन नहीं उठाती है, तो मैं भविष्य की कार्रवाई के बारे में फैसला करूंगा।

इस राजनीतिक उठापटक को कर्नाटक भाजपा इकाई के लिए एक झटके के रूप में देखा जा रहा है। अगर बीजेपी शेट्टार को खोती है, तो इसका पार्टी पर गंभीर असर पड़ेगा। कांग्रेस भी इस घटनाक्रम पर नजर लगाए बैठी है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker