इंडोनेशिया के तुबन में तेज भूकंप के झटके हुए महसूस, रिक्टर स्केल पर 7 मापी गई तीव्रता
जकार्ता, इंडोनेशिया में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। इंडोनेशिया के तुबन से 96 किमी उत्तर में यह झटके लगे हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7 मापी गई है। भूकंप 3 बजे के करीब आया है। फिलहाल, किसी भी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
दो दिन में दो बार लगे झटके
इंडोनेशिया में बीते दिन भी भूकंप के झटके लगे थे। यहां तनिंबर आइलैंड (Tanimbar) में यह झटके लगे थे। भूकंप की तीव्रता 4.9 मापी गई थी। भूकंप की गहराई 70 किमी पर होने के कारण झटके काफी हल्के थे और किसी भी जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।