आंबेडकर जयंती पर सीएम केजरीवाल ने बाबा साहब को किया नमन, बोले- ‘मैं कहता हूं आपके बच्चों को पढ़ा दूंगा…’

नई दिल्ली, डॉ अंबेडकर जयंती के अवसर पर विधानसभा में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करके श्रद्धांजलि देते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल साथ में विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल। उन्होंने बाबा साहब को याद करते हुए कहा- बाबा साहब ने कितनी डिग्री ले रखी हैं। विदेश में पढ़ाई कर रखी है। सबसे ज्यादा तवज्जों उन्होंने शिक्षा को दी। अगर, हमने बच्चों को शिक्षित कर दिया सब कुछ कर दिया है। शिक्षा किसी भी परिवार को पूरी तरह बदलने का काम करती है।

सरकारी स्कूलों का बुरा था हाल: दिल्ली सीएम

उन्होंने आगे कहा कि जब मैं एनजीओ चलाता तो देखता था कि सरकारी स्कूलों का बुरा हाल था। हम बच्चों को नौकरी भी नहीं बिजनेस करना दूर कर दूंगा। मैं यह नहीं कहता गरीबी दूर कर दूंगा। मैं कहता हूं आपके बच्चों को पढ़ा दूंगा वो आपकी गरीबी दूर कर देंगे। अब निगम के स्कूल भी ठीक करने है। निगम आम आदमी जिंदगी को प्रभावित करता है। दिल्ली को साफ करना है। दिल्ली को चमकाना है। ये ही कर्मचारी साल दो साल के अंदर कमाल करके दिखाएंगे। जिन शिक्षकों को लोग कोसते थे आज उन्होंने शिक्षा क्रांति ला दी। आज जब में बच्चों से बात करता हूं तो बच्चे स्कूल में सुधार के साथ टीचर की तारीफ करते हैं।

अब आना-जाना लगा रहेगा: केजरीवाल

आज यही एमसीडी अधिकारी कमाल करके दिखा देंगे नेगेटिव चीजे खत्म करना है। हमें सबकी मदद से काम करना है। मॉडल आरडब्ल्यूए अवॉर्ड होना चाहिए । बेस्ट पार्क, बेस्ट सफाई कर्मचारी। एक सेनेटेरी इंसपेक्टर। अब आना जाना लगा रहा करेंगे। पहली बार सिविक सेंटर आया हूं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker