बुजुर्ग महिला जिस चाकू से काट रही थी सब्जी, उसी से वारदात को दिया अंजाम, पुलिस ने जांच में किए कई खुलासे

महिला की हत्या के बाद पूरी कॉलोनी में सनसनी फैला गई थी। बुजुर्ग महिला के मर्डर के बाद पुलिस अब हर एंगल पर जांच कर रही है। देहरादून प्रेमनगर में बीते रोज घर पर अकेली रहने वाली बुजुर्ग महिला की हत्या उसी चाकू से की गई, जिससे वह सब्जी काट रही थी। मौके से पुलिस ने आधी कटी गोभी और शव के पास खून से सना चाकू बरामद किया। उधर, गुरुवार रात तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका। फिलहाल प्रॉपर्टी के एंगल पर पुलिस का फोकस है।

प्रेमनगर विंग-एक की संकरी गली में मंजीत कौर (78) अकेली रहती थी। वह एफआरआई से रिटायर थी उनका शव बुधवार रात घर पर मिला था। मंजीत के सिर के पास खून से सना चाकू मिला। पुलिस जांच में पता चला कि उनकी बड़ी बेटी बलविंदर कौर दिल्ली और छोटी बेटी इंदरप्रीत कौर फरीदाबाद में रहती हैं। इंदरप्रीत कौर रोजाना मां को फोन करती थीं। उन्होंने बुधवार को फोन किया, लेकिन मां ने फोन नहीं उठाया। पड़ोसी को घर भेजा तो हत्या का पता चला।

घर पर जगह-जगह रखे मिले रुपये

पुलिस जांच के दौरान घर पर अलग-अलग जगह कई हजार रुपये रखे मिले। घर में गहने भी थे। इससे माना जा रहा है कि लूट के इरादे से हत्या नहीं हुई है। गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम में मौत का कारण गला रेतने से अत्यधिक खून बहने को बताया गया। परिजनों के मुताबिक मंजीत को कभी-कभी दौरे भी पड़ते थे। हालांकि, घर पर मदद के लिए उन्होंने किसी को नहीं रखा था। 

प्रॉपर्टी के एंगल पर जांच

पुलिस ने इस मामले में हत्या मुकदमा दर्ज किया है। डीआईजी देहरादून दलीप सिंह कुंवर के अनुसार, अब तक हत्या की वजह का पता नहीं चला है। पुलिस प्रॉपर्टी के एंगल पर जांच कर रही है। पुलिस ने गुरुवार को महिला की संपत्ति और बैंक खातों की जानकारी जुटाई। इसके लिए पुलिस बैंक गई थी। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker