असद अहमद के एनकाउंटर से बौखलाए AIMIM प्रमुख, भाजपा पर लगाया ये गंभीर आरोप
हैदराबाद, उमेश पाल हत्याकांड का मुख्य आरोपी असद अहमद पुलिस एनकाउंटर में मारा गया है। यूपी पुलिस की एसटीएफ टीम ने उसे झांसी में मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। उसका साथी गुलाम भी एनकाउंटर में मारा गया है। दोनों ही आरोपियों पर पांच-पांच लाख का इनाम घोषित था। आरोपियों के खिलाफ यूपी पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को लेकर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा की मंशा पर सवाल उठाए हैं।
जुनैद और नासिर को कब मिलेगा इंसाफ
तेलंगाना में एक कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए ओवैसी ने सवाल किया कि क्या भाजपा जुनैद और नासिर को मारने वालों को भी गोली मारेगी। ओवैसी ने आरोप लगाए कि भाजपा मजहब के नाम पर कार्रवाई करती है। उन्होंने कहा कि जुनैद और नासिर को मारने वाले अभी भी फरार हैं। अभी तक सिर्फ एक ही व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि कुल नौ लोग फरार हैं
कानून की धच्चियां उड़ाने के आरोप
अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एनकाउंटर से बौखलाए असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में कानून की धच्चियां उड़ाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह अपराधियों का एनकाउंटर नहीं, भाजपा संविधान का एनकाउंटर करना चाहती है। उन्होंने कहा की भाजपा देश के कानून को कमजोर करना चाहती है। उन्होंने कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए पूछा कि देश में कोर्ट क्यों हैं, अगर गोली से ही इंसाफ करना है तो बंद कर दो अदालतें।
कोर्ट तय करे अपराधी कौन
ओवैसी ने कहा कि कोर्ट का काम यह तय करना की अपराधी कौन है। पुलिस का काम आरोपियों को पकड़ना है। अपराधियों को पकड़ कर कोर्ट में पेश किया जाना चाहिए। वहां से उन्हें सजा मिलनी चाहिए, कोर्ट यह तय करेगा कि अपराधियों को कितनी और क्या सजा देनी है। उन्होंने भाजपा पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई, सजा देने के लिए घरों पर बुलडोजर चलवा देना यह एक तानाशाही पूर्ण रवैया है।