धूप से चेहरा हो गया है काला, तो बेसन से इस तरह बनाएं टैनिंग रिमूवल मास्क
गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है. इसलिए इस मौसम में तेज धूप आपकी स्किन को टैनिंग या कालेपन का शिकार बना देती है. इसकी वजह से कई बार तो सेंसेटिव स्किन वाले लोगों को सनबर्न के दर्द का भी सामना करना पड़ता है. ऐसे में आज हम आपके लिए बेसन टैनिंग रिमूवल मास्क लेकर आए हैं. बेसन की मदद से आपके चेहरे से डेड स्किन को हटाने में मदद मिलती है. इस मास्क के इस्तेमाल से आपकी स्किन की टैनिंग, झाइयां, पिंपल्स और एक्सट्रा ऑयल को हटाने में मदद मिलती है. इसके साथ ही इससे आपकी स्किन में नेचुरल निखार नजर आने लगता है, तो चलिए जानते हैं बेसन टैनिंग रिमूवल मास्क कैसे बनाएं….
बेसन टैनिंग रिमूवल मास्क बनाने की आवश्यक सामग्री-
बेसन 2 चम्मच
दही 2 चम्मच
गुलाब जल 2 चम्मच
बेसन टैनिंग रिमूवल मास्क कैसे बनाएं?
बेसन टैनिंग रिमूवल मास्क बनाने के लिए आप सबसे पहले एक छोटा बाउल लें.
फिर आप इसमें 2 चम्मच बेसन, 2 चम्मच दही और 2 चम्मच गुलाब जल डाल दें.
इसके बाद आप इन सारी चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर पतला पेस्ट बना लें.
अब आपका बेसन टैनिंग रिमूवल मास्क बनकर तैयार हो चुका है.
बेसन टैनिंग रिमूवल मास्क कैसे आजमाएं?
बेसन टैनिंग रिमूवल मास्क को लगाने से पहले आप फेस वॉश कर लें.
फिर आप अपनी उंगलियों की मदद से इस मास्क को अपने पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं.
इसके बाद आप इसको अच्छी तरह से सूखने के लिए लगाकर छोड़ दें.
फिर आप ठंडे पानी की मदद से चेहरे को धोकर साफ कर लें.
अच्छे रिजल्ट के लिए आप इस मास्क को हफ्ते में दो से तीन बार इस्तेमाल करें.