पीएम मोदी ने कहा- शिक्षा की गुणवत्ता में MP ने लगाई बड़ी छलांग, जानें प्रमुख बातें…

दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश में नवनियुक्त शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम में वीडियो जारी कर संदेश दिया है। उन्होंने इस दौरान राज्य सरकार और शिक्षकों की काफी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने इस वर्ष एक लाख से अधिक सरकारी पदों पर भर्ती का लक्ष्य रखा है।

इस साल के अंत तक 60 हजार से ज्यादा शिक्षकों की नियुक्ति का भी लक्ष्य है। शिक्षा की गुणवत्ता में राज्य ने बड़ी छलांग लगाई है। इस रैंकिंग में मध्य प्रदेश का स्थान 17वें नंबर से 5वे नंबर पर पहुंच गया है यानि 12 नंबर की छलांग वह भी बिना हो हल्ला किए।

PM मोदी ने की मध्य प्रदेश सरकार और शिक्षकों की तारीफ

पीएम मोदी ने इस वीडियो में कहा “बिना शोर मचाए चुपचाप, बिना किसी विज्ञापन पर खर्चा किए इस तरह का कार्य किया है। ये समर्पण ही है, समर्पण के बिना इस तरह का कार्य करना संभव नहीं है। उन्होंने कहा इसके लिए शिक्षा के प्रति भक्ति भाव चाहिए, मैं मध्यप्रदेश के छात्रों, शिक्षकों और राज्य सरकार को इसके लिए बहुत बधाई देता हूं।”

‘वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट’ को मिला बढ़ावा: पीएम

पीएम मोदी ने इस दौरान कुछ दिन पहले भोपाल से दिल्ली के बीच शुरू हुई वंदे भारत को लेकर कहा कि इस ट्रेन से प्रोफेश्नल्स, कारोबारियों के साथ-साथ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही ‘वन स्टेशन, वन प्रोडक्ट’ जैसी अनेक योजनाओं से स्थानीय उत्पाद दूर-दूर तक पहुंच रहे हैं। ये सभी योजनाएं रोजगार और आय बढ़ाने में मददगार हैं। वहीं मुद्रा योजना के तहत आर्थिक रूप से ऐसे कमजोर लोगों को मदद मिली है जो स्वरोजगार करना चाहते थे।

30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर खोलने पर ध्यान

प्रधानमंत्री ने बताया कि रोजगार और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए सरकार का ‘स्किल डेवलेपमेंट’ पर विशेष ध्यान है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को ट्रेनिंग देने के लिए देशभर में कौशल विकास केंद्र खोले गए हैं। वहीं इस साल के बजट में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर खोलने का एलान किया गया है। इनमें युवाओं को न्यू एज टेक्नोलॉजी के द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि ‘पीएम विश्वकर्मा योजना’ के जरिए छोटे कारीगरों को ट्रेनिंग देने के साथ उन्हें MSME से भी जोड़ने की पहल की गई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker