मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर विपक्षी पार्टियों की बैठक, बिहार के सीएम नीतीश, राहुल गांधी समेत ये दिग्गज नेता हुए शामिल
पटना, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली दौरे पर हैं। बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर विपक्षी पार्टियों का महाजुटान हुआ। इस दौरान नीतीश कुमार, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, जदयू अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात की। अगले साल लोकसभा चुनाव को लेकर इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है।
वहीं, कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि अभी बात हो गई है। हमने काफी देर चर्चा की है। अधिक से अधिक पार्टियों को पूरे देश में एकजुट करने का प्रयास करना है। हम आगे एक साथ काम करेंगे ये तय हो गया है। सब मिलकर चलेंगे। सीएम ने कहा कि इस बार अंतिम तौर पर बात हो गई है।
मल्लिकार्जुन खरगे ने बैठक को बताया ऐतिहासिक
कां ग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमने आज यहां ऐतिहासिक बैठक की है। आज बहुत से मुद्दों पर चर्चा हुई है। हमने तमल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि हमने आज यहां ऐतिहासिक बैठक य किया कि सभी पार्टियों को एकजुट कर और एक होकर आगे के चुनाव लड़ेंगे। हम सभी उसी रास्ते पर आगे चलेंगे।
राहुल बोले- एक साथ खड़े होंगे और लड़ेंगे
वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष को एक करने में एक बेहद ऐतिहासिक कदम लिया गया है। यह एक प्रक्रिया है। विपक्ष का देश के लिए जो विजन है हम उसे विकसित करेंगे। जितनी भी विपक्षी पार्टियां हमारे साथ चलेंगी, हम उन्हें साथ लेकर चलेंगे और लोकतंत्र और देश पर जो आक्रमण हो रहा है हम उसके ख़िलाफ एक साथ खड़े होंगे और लड़ेंगे।
तेजस्वी की बेटी को नीतीश ने दिया आशीर्वाद
हाल ही में माता-पिता बने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी रचेल उर्फ राजश्री से भी नीतीश कुमार ने मुलाकात की और दंपती की बेटी को आशीर्वाद दिया।
सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री के साथ अपने परिवार की तस्वीरें साझा की, जिसमें नीतीश कुमार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पोती कात्यायनी को गोद में लिए नजर आ रहे हैं।
सीएम ने तेजस्वी यादव की बेटी को गोद में लेकर खूब लाड किया। तेजस्वी ने फोटो के साथ लिखा कि अभिभावक आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने सुपुत्री कात्यायनी को अपना आशीर्वाद और प्यार दिया।