realme के इस शानदार फोन पर मिल रहा है धमाकेदार ऑफर, जानिए पूरी डिटेल…

 नई दिल्ली, स्मार्टफोन को लेकर यूजर का मानना होता है कि एडवांस फीचर्स के लिए ऊंची ही कीमत चुकानी होगी। वहीं, अगर डिवाइस को किसी खास जरूरत के लिए नहीं खरीदा जा रहा है तो यूजर कम बजट वाले स्मार्टफोन को ही खरीदता है। इसके साथ ही कम कीमत वाले डिवाइस से ज्यादा अच्छे फीचर्स की उम्मीद भी कम की जाती है।

realme narzo 50A Prime मिल रहा सस्ता

हालांकि, यह जरूरी नहीं कि कम कीमत पर आपको अच्छे फीचर्स नहीं मिलते। अगर आपका बजट बहुत ज्यादा नहीं है तो आप realme narzo 50A Prime खरीद सकते हैं।

अच्छी बात ये है कि शानदार फीचर्स के साथ आने वाले स्मार्टफोन को आप एक धमाकेदार डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। ऑनलाइन खरीदारी करने वाले ग्राहकों को realme narzo 50A Prime पर एक शानदार डील ऑफर की जा रही है।

कहां मिल रही फोन पर अच्छी डील

दरअसल ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन पर realme narzo 50A Prime को कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह स्मार्टफोन 14,499 रुपये की कीमत पर आता है, लेकिन अमेजन से खरीदारी करते हैं तो डिवाइस को 24 प्रतिशत के डिस्काउंट पर 10,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

realme narzo 50A Prime के फीचर्स

realme narzo 50A Prime के खास फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में अच्छी पिक्चर्स क्लिक करने के लिए 50MP AI Triple Rear Camera मिलता है। इतना ही नहीं, फोन 5000 mAh की बड़ी बैटरी के साथ आता है।

यह realme narzo 50A Prime का 4GB+128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट है, जो 8MP के फ्रंट कैमरे के साथ आता है। रियलमी के इस डिवाइस पर बैंक ऑफर के तहत भी बचत की जा सकती है। HSBC Credit Card से खरीदारी करते हैं तो नए फोन पर 2000 रुपये की बचत कर सकते हैं।

600 रुपये में कम में घर ले जाएं डिवाइस

अगर आप अपने पुराने स्मार्टफोन को इस्तेमाल कर बोर हो गए हैं, तो एक और डील का फायदा उठा सकते हैं। कंपनी ग्राहकों को एक्सचेंज ऑफर का भी फायदा दे रही है। अमेजन पर पुराने फोन देकर आप नए डिवाइस की खरीदारी कर सकते हैं।

realme narzo 50A Prime पर 10,400 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। यह कीमत वेबसाइट पर डिस्काउंट के बाद लिस्ट हुई कीमत यानी 10,999 पर अप्लाई होगी। यानी आप नए डिवाइस को मात्र 599 रुपये में खरीद सकते हैं।

नोटः ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर स्मार्टफोन के डिस्काउंट प्राइस में बदलाव होता रहता है। ग्राहक अपनी समझ और जिम्मेदारी पर ही डील करें।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker