हरियाणा के पलवल में बच्चों को स्कूल ले जा रही बस बनी आग का गोला, बाल-बाल बचे छात्र

फरीदाबाद से सटे पलवल में मंगलवार सुबह बच्चों को स्कूल ले जा रही एक निजी बस में अचानक आग लग गई। इस घटना में बस में सवार बच्चे बाल-बाल बच गए। बस से आग की लपटें उठती देख सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया।

हरियाणा के पलवल जिले में मंगलवर सुबह करीब 7 बजे एक स्कूल की बस में अचानक आग लग गई। उस वक्त बस में 5 बच्चे सवार थे। इससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित बस से बाहर निकला गया और पुलिस व दमकल विभाग को आग की सूचना दी गई।

उधर, जानकारी मिलते ही बच्चों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

पलवल सिटी प्रभारी ने बताया की हादसे में कोई हताहत नहीं है। बस में आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट माना जा रहा है। आग से बच्चे तो बाल-बाल बच गए, लेकिन आसपास की कुछ दुकानों को नुकसान पहुंचा है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।

बस चालक ने बताया कि वह गोलाया पब्लिक स्कूल के बच्चे लेकर जाता है। स्कूल से बस का कोई लेना-देना नहीं है।अभिभावकों ने अपने बच्चों की सुविधा के लिए उसकी बस लगाई हुई है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker