AAP को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने पर CM केजरीवाल ने कहा- जेल जाने के लिए तैयार रहें…
नई दिल्ली, केंद्रीय चुनाव आयोग की ओर से सोमवार (10 मार्च) को आम आदमी पार्टी (आप) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिलने के बाद आज मंगलवार को पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल है। इस मौके पर पार्टी मुख्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।
उन्होंने कहा, “करीब साढ़े 10 साल पहले हमारी पार्टी बनी है। देश में 1300 पार्टियां हैं, 6 पार्टियां राष्ट्रीय पार्टी हैं, तीन पार्टी ऐसी हैं जिनकी एक से ज्यादा राज्य में सरकार हैं। उनमें आम आदमी पार्टी भी शामिल हो गई है। हमने सोचा नहीं था कि इतनी जल्दी हमारी पार्टी राष्ट्रीय पार्टी बन जाएगी।”
जनता हमारे साथ, हम रुकने वाले नहीं हैं- सीएम केजरीवाल
उन्होंने कहा कि आज खुशी के मौके पर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की याद आ रही है। ये भी आज इस खुशी में शामिल होते तो और भी खुशी होती। आज हमारी पार्टी के पीछे सभी दल लगे हुए हैं। मनीष सिसोदिया का कसूर है कि उन्होंने गरीब के बच्चों को सपने दिखाए। सत्येंद्र जैन का कसूर था कि उन्होंने है हर आदमी को इलाज पहुंचाया है। देश के सभी दल हमारे पीछे लगे हैं, मगर हम रुकने वाले नहीं हैं, जनता हमारे साथ है।
“जेल जाने के लिए तैयार रहें कार्यकर्ता”
सीएम केजरीवाल ने कहा, “कट्टर ईमानदारी, कट्टर देशभक्ति और कट्टर इंसान ये तीन आप के स्तंभ हैं। पहली बार हमने सिद्ध कर दिया कि बगैर पैसे के चुनाव लड़े जाते हैं और जीते भी जा सकते हैं। 10 साल में पार्टी का राष्ट्रीय पार्टी बनना चमत्कार है, भगवान हमसे कुछ कराना चाहता है। हमें देश को नंबर एक बनाना है, हमारा देश नंबर एक बन सकता है। आज देश में शिक्षा की बात होती है, स्वास्थ्य की बात होती है, यह आम आदमी पार्टी के कारण हो रहा है। कार्यकर्ता जेल जाने के लिए तैयार रहें, ये जेल में डालेंगे, आठ से 10 माह जेल में रह सकते हो, अगर डर लगता है तो हमारी पार्टी छोड़ देना। अगर पद और पैसा चाहिए है तो हमारी पार्टी छोड़ देना।”
“AAP के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के लिए बहाया खून-पसीना”
इससे पहले सोमवार को आप से राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा था कि सिर्फ 10 साल में अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने वो कर दिखाया जो बड़ी पार्टियों को करने में दशकों लग गए। हर आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता जिसने इस पार्टी के लिए खून पसीना-बहाया, सत्ता की लाठियों, आंसू गैस और पानी की बौछारों का सामना किया, उन सबको सलाम। इस नए आगाज के लिए सबको बधाई। किन-किन राज्यों में हैं आप के विधायकबता दें कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली के साथ-साथ पंजाब में सरकार है।
दिल्ली में AAP के पास हैं 62 विधायक
दिल्ली में पार्टी के पास 62 विधायक हैं। वहीं पंजाब में आप के कुल 92 विधायक हैं, इसके अलावा गुजरात में आप के पास पांच विधायक हैं, जबकि गोवा में भी दो विधायक हैं। यहीं नहीं राज्यसभा में भी आप के पास 10 सदस्य हैं। दूसरी तरफ लोकसभा में पार्टी के पास कोई भी सांसद नहीं है।