बहराइच में ट्रैक्टर-ट्राली की भिड़ंत से बाइक सवार दो युवकों की मौत
बहराइच-रुपईडीहा हाईवे पर कोतवाली नानपारा के ईटहा पुल के पास मंगलवार को दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर -ट्राली ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई । हादसा होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाशों की पहचान होने पर फोटोग्राफी कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
नानपारा कोतवाली के बहराइच- रुपईडीहा हाईवे के इटहा पुल के पास मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे ईंट लादकर जा रही ट्रैक्टर- ट्राली ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार नानपारा कोतवाली के कसाई टोला निवासी 20 जुनैद पुत्र अनवर, 19 वर्षीय फिरोज पुत्र हलीम की दर्दनाक मौत हो गई । हादसा होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल हेमंत कुमार गौड़ ने दरोगा मंतराम व भद्दर वर्मा को पुलिस बल के साथ भेजा। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन रोते बिलखते मौके पर पहुंचे। कोतवाल ने बताया कि लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।