कुत्ते ने मालिक को मुंह में दबाकर चुपके से दिया मौत का सामान, जानिए पूरा मामला
दुनिया के तमाम लोग पालतू कुत्तों के बेहद शौकीन होते हैं. वे अपने बच्चों की तरह कुत्तों की तमाम नस्लों को पालते हैं. इतना ही नहीं कुत्ते भी इतने वफादार होते हैं कि वे अपने मालिक और उनके घर के लिए अपनी जान की बाजी लगा देते हैं, लेकिन कई बार कुत्तों की हरकतें लोगों को काफी परेशान कर देती हैं. भले ही वे अनजान में की गई हरकतें हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक कुत्ता अपने मालिक के लिए एक खतरनाक सांप ले आया.
दरअसल, यह घटना अमेरिका के एक शहर की है. ‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां के रहने वाले एक कपल के पास बहुत खूबसूरत कुत्ता था. इस कुत्ते की खूबी यह थी कि वह अपने मालिक को रोज कोई ना कोई सरप्राइज देता रहता था. इसके लिए कुत्ते की मालकिन भी उसकी मदद करती रहती थी. वह उसे गिफ्ट पैक कराकर देती थी ताकि वह कुत्ता अपने मालिक को गिफ्ट दे सके.
कई बार जब उसे कोई गिफ्ट नहीं मिलता था तो घर के ही सामानों को उठाकर मालिक के हाथ में रख देता था. इसी के चलते एक बहुत बड़ा धोखा हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में कुत्ते को जब कोई सामान नहीं मिला तो वह घर के बाहर गया. वहां संयोग से एक खतरनाक सांप उसे दिख गया. उसने आव देखा ना ताव देखा, सांप को अपने मुंह में भर लिया.
हालांकि यह हरकत उसके लिए भी काफी नुकसानदेह साबित हो सकती थी. लेकिन सांप ने उसे डसा नहीं, वह सांप को लाया और सीधा मालिक के सामने रख दिया. गनीमत इस बात की नहीं मालिक ने उसे अपने हाथ में नहीं लिया था वरना सांप उसे डस लेता. यह पूरी कहानी खुद उस कुत्ते की मालकिन ने सोशल मीडिया स्पेस पर शेर की तो लोगों की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा.